विंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खत्म हुए पहले टेस्ट (Wi vs Ind 1st Test) में 171 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मैच के बाद कहा कि उनका सफरत लंबा और मुश्किल रहा है. और मिला प्लेयर ऑफ द मैच भविष्य की सफलता की कहानियों की शुरुआत भर है. जायसवाल ने पहल विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रन की साझेदारी भी की. पदार्पण टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनकी पारी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रन से हराया. बीसीसीआई ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो डाला, जिसमें 21 वर्ष के जायसवाल ‘प्लेयर आफ द मैच' पुरस्कार जीतने के बाद होटल के कमरे में लौट रहे हैं.
यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
जायसवाल ने सीढियां चढते हुए कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है कि पहले ही टेस्ट में प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला. यह बहुत लंबा सफर था और मैं बहुत खुश हूं.' उन्होंने कहा, ‘देखते हैं कि भविष्य में क्या है. यह मेरे अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत ही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि इसी तरह खेलता रहूं और टीम के लिये योगदान देता रहूं.'
उन्होंने कहा, ‘सभी को धन्यवाद. यह मेरे लिये यादगार पल है. इससे पहले पुरस्कार लेते हुए उन्होंने कहा था कि देश के लिए टेस्ट खेलना उनके लिये भावुक पल है और उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उनकी सलाह के लिये धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने तैयारी बहुत अच्छी की थी. मैंने राहुल सर से काफी बात की और उनसे बहुत कुछ सीखा. सभी चयनकर्ताओं और रोहित सर को मुझमें भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद. मैं इसी के लिये मेहनत कर रहा था.' उन्होंने कहा, ‘भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलना खास है और जज्बाती भी.अभी यह शुरूआत ही है. मुझे अपना फोकस बनाये रखना होगा और मेहनत करते रहनी होगी. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.'
--- ये भी पढ़ें ---
* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...