WI vs IND: जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, वनडे और T20 सीरीज में होगी भिड़ंत, पढ़ें पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे की घोषणा की जिसमें 22 जुलाई से सात अगस्त तक दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे की घोषणा की जिसमें 22 जुलाई से सात अगस्त तक दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे. भारत 17 जुलाई को ब्रिटेन का सफेद गेंद का दौरा खत्म करेगा और जिन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा वो सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिये रवाना होंगे. 

वनडे श्रृंखला और तीन T20 मैच त्रिनिदाद एवं टोबैगो और सेंट किट्स एवं नेविस में खेले जायेंगे. अंतिम दो T20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में फोर्ट लौडरहिल में होंगे. पूरी श्रृंखला ‘फैनकोड' पर लाइव स्ट्रीम की जायेगी.

Deepak Chahar Jaya Bhardwaj Marriage: दीपक की हुईं जया, ढोल नगाड़ों से गुजां मैरिज गार्डन, देखें Videos और Pics

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगामी श्रृंखला के बारे में कहा, ‘‘हमारी युवा टीम है जो वेस्टइंडीज टीम जिस तरह का क्रिकेट खेलने के लिये मशहूर, उसे दिखाने के लिये बेताब है.''

वनडे:

पहला वनडे : 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा वनडे : 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

तीसरा वनडे : 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से

T20 अंतरराष्ट्रीय मैच:

पहला T20 : 29 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा T20 : एक अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस

तीसरा T20 : दो अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस

चौथा T20 : छह अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा

पांचवां T20 : सात अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा

सभी मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेले जाएंगे.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: वक्फ कानून पर बहस का आज पहले दिन की सुनवाई पूरी | NDTV India
Topics mentioned in this article