WI vs Ind 2nd ODI: इस खिलाड़ी पर मंडराया व्हाइट-बॉल टीम से बाहर होने का खतरा, अगरकर ने कहा

अगरकर का मानना है कि वर्तमान में टीम इंडिया के हालात बहुत ज्यादा बदल गए हैं. और कंप्टीशन की रेस में नंबर चार पर कब्जा सूर्यकुमार यादव का हो चला है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारत के पूर्व पेसर अजित अगरकर
नई दिल्ली:

टीम  इंडिया व्हाइट-बॉल फोरमैट में खासी मजबूत होती जा रही है. इसका सबूत यह है कि बिना सितारा खिलाड़ियों के बिना भारत ने विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त  बना ली है. ऐसा तब है, जब विराट, रोहित, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं. वैसे विंडीज के खिलाफ बढ़त में जहां कप्तान शिखर धवन का अच्छा योगदान रहा, तो दो पचासे श्रेयस अय्यर भी जड़ चुके हैं. शुबमन गिल भी चले हैं. कुल मिलाकर शीर्षक्रम अच्छा चला है, लेकिन इसके बावजूद इनमें से एक बल्लेबाज पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पूर्व पेसर अजित अगरकर ऐसा ही मानते हैं. 

यह भी पढ़ें: मिताली राज ने किया युवा शफाली वर्मा को लेकर बड़ा कमेंट, भारतीय पूर्व कप्तान संन्यास तोड़ने को तैयार, बोलीं कि...

अगरकर का मानना है कि अय्यर का इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि हालात बदल चुके हैं. क्या ऐसा नहीं है? वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर अपनी जगह खोने का खतरा मंडरा रहा है. हम सभी जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है.  इसके अलावा एक और समस्या है. अय्यर को कई चीजों  पर काम करने की जरूरत है. इसमें उनका शॉर्ट-पिच गेंदों से निपटने का मुद्दा भी शामिल है. 

Advertisement

अजित ने एक  वेबसाइट से बातचीत में कहा कि शुक्रवार को जो उन्होंने एक बात की, वह यह रही कि अय्यर ने शॉर्ट गेंदों को छोड़  दिया. आप केवल दो ही बाउंसर फेंक सकते हो. ऐसे में आपने इससे अलग होना ही बेहतर समझा क्योंकि पुल शॉट आपके स्वाभाविक शॉट नहीं हैं. एक बार सेट हो जाने पर ऐसा हो सकता है कि वह ऐसे शॉट खेल सकता है इसलिए यह एक ऐसा शॉट है, जिसे उसे शुरुआत में ही खेलने से बचना चाहिए. उनके पास प्रचुर योग्यता है. 

Advertisement

साल 2019 विश्व कप तक अय्यर को भारत का नंबर चार बल्लेबाज माना जा रहा था, लेकिन पिछले करीब डेढ़  साल से इस जगह पर सूर्यकुमार यादव ने कब्जा कर लिया है, तो वहीं अय्यर की शॉर्टपिच गेंदों के खिलाफ खामी ने भी उनका भला नहीं किया. बात यह है कि अय्यर इंग्लैंड के किलाफ पिछले दिनों आखिरी दो मैचों से बाहर रहने के बाद विंडीज के खिलाफ खेल रहे थे.  ओवल में पहले मैच में वह तब खेले, जब विराट उपलब्ध नहीं थे, लेकिन इस मैच में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. और जैसे ही विराट लौटे, तो अय्यर दोनों मैचों से बाहर चले गए. वहीं, विंडीज के खिलाफ कोहली फिर बाहर गए, तो अय्यर आ गए. वहीं, वह चौथे नंबर की रेस में सूर्यकुमार यादव से पिछड़ गए हैं. यही वजह  है कि अगरकर का मानना है कि जब फुल स्ट्रेंथ भारतीय टीम खेलेगी, तो अय्यर को बाहर रहना पड़ेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट 

Shoaib Akhtar विंडीज कप्तान निकोलस ने बतायी वजह कि कहां उनकी टीम दूसरा वनडे हार गयी

जो Axar Patel ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!