विंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन वीरवार को लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पहले ही टेस्ट में शतक के बाद पूरे क्रिकेट जगत में वह चर्चा का विषय बन गए हैं. इस पारी से जायसवाल ने पूरी दुनिया को दिखाया कि उन्हें टी20 में झमाझम बल्लेबाजी करना ही नहीं आता, बल्कि उनके पास टेस्ट क्रिकेट के लिए वह जरूरी धैर्य है, जिससे वह बड़ी पारियां खेल सकते हैं. ऐसा उन्होंने पिछले घरेलू सीजन में साबित किया, तो अब वह अपने इस गुण को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी दिखाने को तैयार हैं. विंडीज के खिलाफ दूसरे दिन जायसवाल 143 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. जायसवाल पहले ही टेस्ट में शतक बनाने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बने, लेकिन अब करोड़ों भारतीय इससे ज्यादा कुछ और भी चाहते हैं. ये करोड़ों भारतीय फैंस उनके दोहरे शतक के लिए दुआ कर रहे हैं.
अगर जायसवाल अपनी इस पारी को दोहरे शतक में तब्दील कर देते हैं, तो वह टेस्ट इतिहास में अपने पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ आठवे और पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. पूर्व में यह कारनामा न सुनील गावस्कर ही कर सके हैं और नही सचिन तेंदुलकर. जाहिर है कि जायसवाल उस मुहाने पर खड़े हैं, जहां वह किसी भारतीय को यह गौरव दिला सकते हैं. बहरहाल, आप जान लीजिए कि टेस्ट इतिहास में अपने पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले बाकी सात बल्लेबाज कौन हैं.
नाम देश रन बनाम साल
आरई फोस्टर इंग्लैंड 287 ऑस्ट्रेलिया 1903
एलजी रोव विंडीज 214 न्यूजीलैंड 1972
ब्रेंडन कुरुप्पु श्रीलंका 201* न्यूजीलैंड 1987
मैथ्यू सिंक्लेयर न्यूजीलैंड 214 विंडीज 1999
जैक्स रुडोल्फ द.अफ्रीका 222* बांग्लादेश 2003
केआर मायर्स विंडीज 210* बांग्लादेश 2021
डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड 200 इंग्लैंड 2021
कुल मिलाकर करोड़ों भारतीय फैंस की नजरें आज जायसवाल पर होने जा रही हैं. और जिस अंदाज में यशस्वी ने अभी तक 146 रन बनाए हैं, इसे देखते हुए अगर वह दोहरा शतक बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी. और वह कारनामा करने वाले भारतीय इतिहास के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...