WTC Final रद्द होने के 'डर' से ICC को दो पिच करनी पड़ी तैयार, जानिए क्या है पूरा मामला

Oil Protest Threat WTC Final पर तेल से जुड़े विरोध की धमकी को देखते हुए आईसीसी (ICC) को दो फाइनल मुकाबले के लिए दो पिच बनानी पड़ी थी. दरअसल, आईसीसी ने ऐसा WTC Final को देखते हुए नहीं बल्कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Oil Protest को देखते हुए आईसीसी को करना पड़ा फैसला

WTC Final पर तेल से जुड़े विरोध की धमकी को देखते हुए आईसीसी (ICC) को दो फाइनल मुकाबले के लिए दो पिच बनानी पड़ी थी. दरअसल, आईसीसी ने ऐसा WTC Final को देखते हुए नहीं बल्कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया है. लंदन में इस समय ऑयल इंडस्ट्री (Oil Protest) से जुड़े प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में आईसीसी ने प्रदर्शन को देखते हुए ही दो पिच तैयार किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारी पिच को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में आईसीसी को यह फैसला करना पड़ा था. इसके अलावा आईसीसी ने इस प्रदर्शन को देखते हुए प्लेइंग कंडीशन में भी बदलाव किए हैं. 

बता दें कि आईसीसी ने प्लेइंग कंडीशन में एक नया क्लॉज (6.4) शामिल किया है. इस क्लॉज के अनुसार यदि पिच में बाधा पहुंचती है तो वे पिच का आकलन करेंगे और देखेंगे कि यह खेलने के लिए अच्छी स्थिति में है या नहीं यदि पिच पर खेला जा सकता है तो वे उसी पर खेलना जारी रखेंगे और यदि नहीं तो वे दूसरी पिच की स्थिति को देखेंगे और इस पर निर्णय लेंगे कि क्या दूसरी पिच पर खेल हो सकता है या नहीं.

WTC Final मैच से पहले 'ओवल पिच' की बदल गई हालत, दिनेश कार्तिक ने दिखाया, Photos

मैच की बात करें तो द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा. भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार WTC का फाइनल खेलने वाली है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, इस बार टीम इंडिया पुरानी गलतियों को भुलाकर टेस्ट मैच जीत पाएगी या नहीं. पिछले बार भारत को न्यूजीलैंड ने WTC के फाइनल में हरा दिया था. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया संभावित इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (c)स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन

Advertisement

भारत संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले..."
* IND vs AUS: इन नए बदलावों के साथ खेला जाएगा WTC फाइनल, 'सॉफ्ट सिग्नल' का नहीं होगा इस्तेमाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Terror से बाजार धड़ाम, Indian Share Market में कितना Loss? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article