युवराज के पिता की शरण में क्यों पहुंचे तेंदुलकर?

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन तेंदुलकर के साथ कुछ वीडियोज़ और फोटोज़ शेयर किए हैं जिसमें वे गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी का अभ्यास भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Arjun Tendulkar Practicing under Yograj Singh
नई दिल्ली:

भारत के महान क्रिकेट प्लेयर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में ढेरों रिकॉर्ड बनाए और क्रिकेट के भगवान कहलाए. लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अभी भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. फिलहाल सचिन के दुलारे अर्जुन युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की शरण में पहुंच गए हैं और जमकर अभ्यास कर रहे हैं. दरअसल अर्जुन तेंदुलकर 27वें अखिल भारतीय जपी अत्रे स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने करे लिए चंडीगढ़ में हैं. क्योंकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 सितंबर से चंढीगढ़ में हो चुकी है.

अर्जुन तेंदुलकर अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में अर्जुन को मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा था लेकिन वे अभी तक एक भी नहीं खेल पाए हैं. अब जेपी अत्रे टूर्नामेंट में अर्जुन हमें गोवा की टीम से खेलते हुए नज़र आएंगे. इस टूर्नामेंट की खास बात ये है कि इसमें खेलने वाले 100 से ज्यादा खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो कि बाद में भारतीय टीम के लिए भी खेले हैं. ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि अर्जुन भी यहां से खेलने के बाद भारतीय टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह (Yograj Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन तेंदुलकर के साथ कुछ वीडियोज़ और फोटोज़ शेयर किए हैं जिसमें वे गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी का अभ्यास भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि अब अर्जुन भी सिक्सर किंग बनने की तैयारी में है. 

राशिद खान या वानिन्दु हसरंगा, T20 वर्ल्ड कप में कौन करेगा बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान, पोंटिंग ने बताया 

ऋषभ पंत या फिर दिनेश कार्तिक, किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग XI में जगह, रिकी पोंटिंग ने बताया ,

शाहिद अफरीदी ने 17 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, पिच से छेड़छाड़ करने की बात कबूली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raghunathpur Politics: रघुनाथपुर से Osama का पूरा संदेश समझिए | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article