MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हुए कप्तान अक्षर पटेल?, फॉफ डु प्लेसिस ने खोला राज

Axar Patel Ruled Out From DC Playing 11 vs MI IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Why Axar Patel Ruled Out From DC Playing 11 vs MI IPL 2025

Axar Patel Ruled Out From MI vs DC IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. डीसी को तब करारा झटका लगा जब नियमित कप्तान अक्षर पटेल बीमारी के कारण मैच से बाहर हो गए. टॉस के दौरान डु प्लेसिस ने कहा, "पिछले दो दिनों से वह काफी बीमार हैं. हमें आज उनकी कमी खलेगी. अक्षर दो खिलाड़ी हैं और उनकी जगह लेना मुश्किल है. देखते हैं आगे क्या होता है." मुंबई ने कॉर्बिन बॉश की जगह मिशेल सेंटनर को शामिल किया.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह भी इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करते. पांड्या ने कहा कि अगर उन्हें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ना है तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा. उन्होंने कहा कि ब्रेक ने उन्हें फिर से संगठित होने और अपनी लय जारी रखने का मौका दिया है.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उन्होंने पूरा मैच नहीं खेला है और प्लेऑफ से पहले कुछ बॉक्स टिक करना चाहेंगे. यह मैच मूल रूप से 15 मई को खेला जाना था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हिंसक संघर्ष के कारण लीग के एक सप्ताह के निलंबन के कारण पुनर्निर्धारित किया गया था. यह दोनों टीमों के लिए जीतना जरूरी है. दोनों टीमों को एक और मैच खेलना है - पंजाब किंग्स के खिलाफ.

Advertisement

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (डब्ल्यू), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार

Advertisement

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (डब्ल्यू), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर. ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Airports: गुवाहाटी एयरपोर्ट की शानदार ग्रोथ, पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 7.67% बढ़त
Topics mentioned in this article