IND vs ENG: भारत या इंग्लैंड, कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज? माइकल क्लार्क की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Michael Clarke Bold Prediction: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि भारत यह सीरीज 3-2 से अपने नाम करे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Michael Clarke: माइकल क्लार्क की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
फटाफट पढ़ें

माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी की है कि शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज 3-2 से हराएगी. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होनी है.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Michael Clarke Bold Prediction: शुभमन गिल की अगुवाई में युवा टीम इंडिया की कोशिश इंग्लैंड को उसी के घर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हराने की होगी. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद चयनकर्ताओं ने गिल पर भरोसा जताया है. 20 जून से लीड्स में इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. इस टेस्ट सीरीज से भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत करेगा. भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में फैंस चाहेंगे कि युवा कप्तान की अगुवाई में भारतीय टीम, नए दौर की शुरुआत, जीत के साथ करें. वहीं इस सीरीज से पहले, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने  भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि भारत यह सीरीज 3-2 से अपने नाम करे.

रेव स्पोर्ट्स से बात करते हुए माइकल क्लार्क ने भारत की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा,"विराट, रोहित के रिटायरमेंट से पहले मैं कर रहा हूं, भारत यह सीरीज जीतेगा और फिर ऑस्ट्रेलिया एशेज में इंग्लैंड को हराएगा. मैं कहूंगा कि यह बराबरी पर भी रहने वाला है. यह 3-2 होने वाला है, मैं भारत के साथ जा रहा हूं. मैं लॉर्ड्स टेस्ट देखने जा रहा हूं. मैं भारत को लॉर्ड्स में खेलते हुए देखने जा रहा हूं. मैं ऑस्ट्रेलिया को भी लॉर्ड्स में खेलते हुए भी नहीं देखने जा रहा. इसलिए मैं भारत के साथ जा रहा हूं, मैं चाहता हूं कि भारत 3-2 से जीतें."

'भारत अपने नाम कर सकता है सीरीज'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना ​​है कि अगर भारत लीड्स और मैनचेस्टर में मैच जीतने में सफल रहता है तो उसके पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पांच मैच की श्रृंखला में मेजबान टीम को 3-2 से जीत का दावेदार बताया.

हेडन ने जियो हॉटस्टार पर कहा,"मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे हैं. उसके कई गेंदबाज चोटिल हैं और कई खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. उसके लिए यही बड़ी चुनौती होगी." उन्होंने कहा,"उत्तरी इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होंगे. भारत अगर इन मैच में जीत हासिल कर लेता है तो वह सीरीज अपने नाम कर सकता है."

भारत के इंग्लैंड के पिछले दौरे के बाद से मेजबान टीम के दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. यही नहीं इंग्लैंड के कुछ प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल हैं. तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण कम से कम पहले तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. उनके साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे और गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से उबर रहे हैं.

इस बीच भारत नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगा. इस तरह से भारत रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद एक नए युग की शुरुआत करेगा. स्टेन ने भारत को हारा हुआ नहीं माना, लेकिन इंग्लैंड को जीत का दावेदार बताया.

Advertisement

डेल स्टेन ने इंग्लैंड को बताया दावेदार

उन्होंने कहा,"भारतीय टीम काफी युवा है. यह कहा जा सकता है कि इंग्लैंड सीरीज जीतने जा रहा है, लेकिन यह बिना संघर्ष के नहीं होने वाला है. मुझे लगता है कि एक या दो टेस्ट ऐसे होंगे जिन्हें भारत अपने नाम कर सकता है." दक्षिण अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने कहा,"सभी मैच करीबी होंगे. लेकिन हर मैच का नतीजा निकलेगा. मुझे लगता है कि यह 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में होगा."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "विराट कोहली के औरा को..." सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "टीम में होना चाहिए था..." सौरव गांगुली ने इंग्लैंड दौरे के लिए इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिलने पर उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की 'हाइड्रोजन बम' की ये Mystery Girl है कौन? | Bihar Elections 2025 | Bihar Voter List
Topics mentioned in this article