IPL 2025 Ajinkya Rahane KKR New Captain: कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा आईपीएल की मेगा नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर ने रविवार को कहा था कि वह कप्तानी की चुनौती लेने और श्रेयस अय्यर की जगह लेने में "बहुत खुश" होंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को यहां मेगा नीलामी में नहीं रखने का फैसला किया और वेंकटेश को हासिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पूरी तरह बोली लगाई और आईपीएल ऑक्शन की तीसरी सबसे बड़ी बोली लगी.
वेंकटेश ने नौ टी-20 और दो वनडे मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. श्रेयस (पंजाब किंग्स, 26.75 करोड़ रुपये) और ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स, 27 करोड़ रुपये) के बाद आईपीएल मेगा नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर ख़रीदा था और अब वो कप्तान की रेस में सबसे आगे और पहली पसंद बताये जा रहे हैं.
"जी हां 90% ये बात कन्फर्म है की केकेआर का अगला कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे ". टाइम्स ऑफ़ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है की कोलकाता अब अपने नए कप्तान की तलाश को पूरा करते हुए एक नाम पर पहुँच गई है और वो नाम वेंकटेश अय्यर नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं जो सभी नामों में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं.