इस दिग्गज को होना चाहिए भारत का अगला कप्तान, एडम गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी से मची हलचल

Who Will be India Next Test Captain: भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. इसको लेकर अब बहस फिर से तेज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adam Gilchrist and Michael Vaughan on India Next test Captain

India Next Test Captain After Rohit Sharma:  ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब ये कयास लगने लगे हैं कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान नहीं होंगे. हालांकि रोहित ने इंटरव्यू देकर इन सभी बातों पर विराम लगा दिया था. लेकिन अब एक बार फिर पूर्व दिग्गजों ने भारत के अगले कप्तान को लेकर अपनी बातें रखी है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने सीधे तौर पर माना है कि इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाले सीरीज में रोहित  भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे और भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नए कप्तान के साथ खेलेगी. 

क्लब प्रेयरी फायर के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने सीधे तौर पर कहा,  "मुझे लगता है कि रोहित इंग्लैंड नहीं जा रहे हैं. ऐसे में भारत का अगला कप्तान कौन होगा. क्या जसप्रीत बुमराह भारत के फुल टाइम कप्तान होंगे. क्या बुमराह इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार होंगे. मुझे लगता है कि फुल टाइम कप्तानी बुमराह के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. क्या कोहली को फिर से कप्तानी दी जाएगी. मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूंगा कि कोहली फिर से भारत के टेस्ट कप्तान बन जाए. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट कप्तानी को लेकर इस समय संघर्ष करेगी. भारत के पास कप्तानी को लेकर ज्यादा विकल्प नहीं हैं.'

 इसके अलावा गिलक्रिस्ट ने भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी भविष्यवाणी की और इंग्लैंड को फेवरेट बताया है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने भी भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर भविष्यवाणी की है. माइकल वॉन ने कहा, "बुमराह होंगे कप्तान, बुमराह ने पर्थ और सीडनी में भारत की कप्तानी की थी. दोनों में भारत ने अच्छा पऱफॉर्मेंस किया था. मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारत के कप्तान होंगे और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. बतौर कप्तान बुमराह ने साबित किया है. वहीं, माइकल वॉन ने आगे भविष्यवाणी की और कहा कि, जून में होने वाले टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम जीत की दावेदार है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक साल में 4 करोड़ हवाई मुसाफिर | Metro Nation @10