Image credit- Social media कपिल देव vs बुमराह 44 टेस्ट के बाद किसमें कितना है दम
Image credit- PTI जसप्रीत बुमराह
बुमराह को विश्व क्रिकेट का ऑल टाइम ग्रेटेस्ट गेंदबाज माना जा रहा है.
Image credit-ANI जसप्रीत बुमराह
बुमराह से पहले कपिल देव ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें ऑल टाइम ग्रेटेस्ट की श्रेणी में रखा जाता है.
Image credit- AFP जसप्रीत बुमराह
ऐसे में जानते हैं 44 टेस्ट के बाद किस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस बेहतर रहा था.
Image credit-IANS जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के पहले 44 मैच खेलकर कुल 203 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी.
Image Credit- AFP जसप्रीत बुमराह
इस दौरान बुमराह ने 42.2 की स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए 203 विकेट लेने का कमाल किया है.
Image Credit - AFP जसप्रीत बुमराह
44 टेस्ट के बाद बुमराह का गेंदबाजी औसत 19.42 का है.
image credit-AFP जसप्रीत बुमराह
बुमराह का बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस एक मैच में 9/86 का है.
Image credit-PTI जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने 44 टेस्ट के बाद अबतक कुल 13 बार पांच विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है.
Image credit-PTI जसप्रीत बुमराह
वैसे, बुमराह ने अबतक 45 टेस्ट मैच खेल लिए हैं औऱ कुल 205 विकेट लेने में सफलता हासिल की है.
Image credit-AFP कपिल देव
कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 131 मैच खेले और कुल 434 विकेट लिए हैं.
Image credit- Kapil dev Insta कपिल देव
वहीं, टेस्ट करियर के 44 मैचों के बाद कपिल देव ने 172 विकेट लिए थे.
Image credit- Kapil dev Insta कपिल देव
44 टेस्ट के दौरान कपिल देव का स्ट्राइक रेट 57.3 का रहा था.
Image credit- Kapil dev Insta कपिल देव
इसके अलावा कपिस देव ने 44 टेस्ट के दौरान 29.68 की औसत के साथ विकेट लेने में सफलता हासिल की थी.
Kapil dev Insta कपिल देव
कपिल देव ने इस दौरान 13 बार पांच विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें