Rohit Sharma या Hardik Pandya किसकी कप्तानी में टीम इंडिया खेलेगी T20 World Cup?

भारतीय टीम 2022 में टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में खेली थी और इसके विश्व कप के बाद से ही रोहित शर्मा ने भारत के लिए कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. रोहित शर्मा के कप्तान पद से हटने के बाद भारतीय टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Rohit Sharma या Hardik Pandya? कौन होगा टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान

भारत को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है और इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. गुरूवार को दिल्ली में चयनकर्ताओं की बैठक हुई है और इस बैठक में अफ्रीकी दौरे के खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली को सफेद गेंद की सीरीज के लिए आराम दिया गया है. बोर्ड ने बताया है कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने आराम मांगा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. इसके बाद एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा. क्या भारतीय टीम विश्व कप में हार्दिक की अगुवाई में खेलेगी या रोहित लीड करेंगे.

बीते दिन न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दावा किया था कि बीसीसीआई रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेलना चाहता है और इसके लिए बोर्ड उन्हें मनाने की कोशिश करेगा. भारत को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं और रोहित का टीम से बाहर रहना, इस बात का संकेत दे रहा है कि टीम हार्दिक की अगुवाई में खेल सकती है. लेकिन इसका एक पहलू यह भी है कि रोहित विश्व कप के बाद आराम चाह रहे हो, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित वापसी करते हैं या फिर हार्दिक फिट होने के बाद एक बार फिर टीम की कमान संभालते हैं.

भारत को साल 2022 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम इस टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में खेली थी और इसके विश्व कप के बाद से ही रोहित शर्मा ने भारत के लिए कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. रोहित शर्मा के कप्तान पद से हटने के बाद भारतीय टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ था कि आखिर रोहित शर्मा ने टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा क्यों दिया था और उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना क्यों छोड़ा था, क्या यह भारत की हार के वजह से था या फिर विश्व कप 2023 को ध्यान में रखकर इसका फैसला हुआ था, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं थी.

Advertisement

सेलेक्टर्स सोचने पर हुए मजबूर

भारत को भले ही आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान दो बड़ी चीजें हुईं, जिसने सेलेक्टर्स को कई चीजें सोचने पर मजबूर कर दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. इस दौरान रोहित शर्मा ने जिस तरह से विस्फोटक बल्लेबाजी करके भारत को शुरुआत दिलाई, उसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

इसके अलावा वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लगी. हार्दिक पांड्या के बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी. शुरुआत में लिगामेंट के फटने का पता नहीं चला लेकिन हार्दिक पांड्या इस चोट के चलते दो महीने के लिए बाहर हो गए हैं. हार्दिक पहले विश्व कप से बाहर हुए इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर होने पड़ा और आखिर में उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी बाहर होना पड़ा.

Advertisement

रोहित शर्मा ने विश्व कप में जिस विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, उससे सभी को उम्मीद है कि अगर रोहित टी20 विश्व कप में इसी फॉर्म को जारी रखते हैं तो भारत एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहेगा. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी पर किसी को कोई शक नहीं है. हार्दिक पांड्या ने अपनी अगुवाई में गुजरात टाइटन्स को 2022 आईपीएल का खिताब दिलाया था और पिछले सीज़न में फाइनल में भी जगह बनाई थी. लेकिन उन्होंने कभी भी ऐसी भारतीय टीम का नेतृत्व नहीं किया है जिसमें रोहित, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी हों.

Advertisement

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: इस फॉर्मेट में खेला जाएगा विश्व कप, 20 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: "हार्दिक पांड्या के वापस आने के बाद..." जसप्रीत बुमराह की सनसनी मचाने वाली पोस्ट पर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: क्या पाकिस्तान के हाथ से Balochistan फिसला? | NDTV India
Topics mentioned in this article