Who Is Umar Nazir Mir: कौन हैं उमर नज़ीर मीर.... 6 फुट 4 इंच लंबे गेंदबाज ने किया मुंबई के शेरों का बुरा हाल, रोहित को भी बनाया शिकार

Umar Nazir Mir Dismissed Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन जम्मू कश्मीर के 6 फुट 4 इंच लंबे गेंदबाज के सामने भारतीय कप्तान गच्चा खा गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Umar Nazir Mir: 6 फुट 4 इंच लंबे गेंदबाज ने किया मुंबई के शेरों का बुरा हाल

बीसीसीआई के सख्त आदेश के बाद घरेलू सर्किट में नजर आए रोहित शर्मा को लेकर उम्मीद थी कि वो बड़ी पारी खेलेंगे. जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले के लिए रोहित शर्मा प्रैक्टिस में अच्छे टच में नजर आ रहे थे. लेकिन लंबे समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा का हाल यहां भी नहीं बदला और वो सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

जम्मू कश्मीर तुलनात्मक रूप से मुंबई के सामने कहीं ज्यादा अनुभव हीन है, लेकिन रोहित फिर भी कमाल नहीं दिखा पाए और उमर नज़ीर मीर की गेंद पर गच्चा खा गए. इसके अलावा जायसवाल भी सिर्फ 4 रन बना पाए, जबकि हार्दिक तमोरे और अजिंक्य रहाणे भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. हार्दिक तमोरे 7 रन बनाने में सफल हुए जबकि रहाणे 12 रन बनाकर आउट हुए.

जायसवाल को छोड़ दें तो रोहित, हार्दिक और रहाणे सब उमर नज़ीर मीर का शिकार बने. उमर नज़ीर मीर ने मुंबई की पहली पारी के दौरान 4 विकेट झटके, जिसके चलते मुंबई पहली पारी में सिर्फ 120 रनों पर ढेर हो गई.

Advertisement

धराशाई हुए मुंबई के 'शेर'

गुरुवार को शरद पवार अकादमी में जब मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि सितारों से सजी मुंबई सिर्फ 120 पर ऑल-आउट हो जाएगी. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में जायसवाल, रोहित, रहाणे, अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी रहे और फिर भी टीम 33.2 ओवरों में आउट हो गई.

Advertisement

जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों के सामने मुंबई के बल्लेबाजों के सरेंडर कर दिया (फोटो क्रेडिट: पीटीआई)

मुंबई को ऑल-आउट करने में युद्धवीर सिंह और उमर नज़ीर का अहम हाथ रहा, जिनकी कहर बरपाती गेंदों का मुंबई के शेरों के सामने कोई जवाब नहीं दिखा. उमर नज़ीर ने 11 ओवर फेंके जिसमें 2 ओवर मेडन रहे. इस दौरान उन्होंने 41 रन देते हुए 4 विकेट झटके, जबकि युद्धवीर सिंह ने 8.2 ओवरों में 31 रन देते हुए 4 विकेट झटके. औक़िब नबी को भी दो सफलताएं मिली. बता दें, मुंबई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने 51 रनों की पारी खेली. शार्दुल की पारी को हटा दें तो मुंबई 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती.

Advertisement

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी

जम्मू और कश्मीर के उमर नजीर मीर ने अनुशासित लाइन और सूक्ष्म मूवमेंट के साथ लगातार मेडन से रोहित को परेशान किया. रोहित ऑन साइड से सिर्फ एक रन और ड्राइव से दो रन ही बना पाए, लेकिन मीर की 17वीं गेंद पर आउट हो गए. ऑफ स्टंप के बाहर की ओर थोड़ी सी हरकत के साथ एक लेंथ डिलीवरी ने लीडिंग एज को छुआ और पारस डोगरा ने एक्स्ट्रा कवर पर सीधा कैच पूरा किया.

Advertisement

इस आउट होने से रोहित का रेड-बॉल क्रिकेट में खराब दौर जारी रहा. उन्होंने 2024-25 के टेस्ट सीजन में 15 पारियों में केवल एक अर्धशतक के साथ 10.93 की औसत से रन बनाए. इस सीजन में 16 पारियों में उनका प्रथम श्रेणी औसत 10.43 रहा, जो 2006 के बाद से शीर्ष छह में कम से कम 15 पारियों वाले बल्लेबाजों के लिए दूसरा सबसे कम है.

मुंबई ने रोहित और जायसवाल को समायोजित करने के लिए समायोजन किया, डेब्यू सीजन के स्टार आयुष म्हात्रे को बाहर रखा, जिन्होंने 45.33 की औसत से 408 रन बनाए हैं. मुंबई की ठंडी सुबह में जम्मू-कश्मीर की अनुशासित गेंदबाजी ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया, जिससे मुंबई के सलामी बल्लेबाजों को प्रभाव छोड़ने में संघर्ष करना पड़ा.

कौन हैं उमर नज़ीर मीर

उमर नज़ीर मीर ने 2013 में असम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और तब से उन्होंने 57 मैचों में 138 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 54 विकेट हैं जबकि टी20 में इस तेज गेंदबाज ने 32 विकेट लिए हैं. पुलवामा के रहने वाले और 6 फुट 4 इंच लंबे मीर को 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी टीम में भी नामित किया गया था. उमर ने रेड बॉल क्रिकेट में छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीनों प्रारूपों में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया है.

उमर नज़ीर मीर को उनकी हाईट का फायदा मिलता है. 6 फुट 4 इंच लंबे उमर की गेंद पड़ने के बाद उछलकर आती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस गेंदबाज ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान द्वारा आयोजित शिविरों में भी हिस्सा लेकर खुद को निखारा है.

मुंबई के खिलाफ आउट की अपील करते हुए उमर मीर (फोटो क्रेडिट:पीटीआई)

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जब 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया था, उस दौरान उमर नज़ीर मीर पुलवामा में अपने घर नहीं जा पाए थे. अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद था और कई तरह की पाबंधियां थी, लेकिन लंबा तेज गेंदबाज ने उस दौरान घरेलू सत्र की तैयारी में खुद को व्यस्त रखा.उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक कंडीशनिंग सत्र के साथ शुरुआत की और फिर बड़ौदा चले गए, जहां इरफान पठान ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के लिए प्री-सीजन कैंप का आयोजन किया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो उमर महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को अपना आदर्श मानते हैं. उमर नज़ीर मीर अभी तक आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी से कोई कॉन्ट्रैक्ट हासिल नहीं कर पाए हैं. लेकिन वह पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Cricket Record: युवराज सिंह या अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि भारत में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है इस बल्लेबाज के नाम

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वरूण की 'मिस्ट्री', अभिषेक का तूफान, इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद भारत की प्रचंड शुरुआत

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India