IND vs ENG: वर्तमान क्रिकेट में कौन है सबसे धुआंधार बल्लेबाज, इंग्लैंड पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया

Who is most explosive batsman in current T20 cricket: वर्तमान क्रिकेट में सबसे तूफानी बल्लेबाज कौन है, इस सवाल पर नासिर हुसैन ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nasser Hussain big Statement on most explosive batsman

Nasser Hussain on most explosive batsman in current T20 cricket: वर्तमान क्रिकेट में दुनिया का सबसे धुआंधार बल्लेबाज कौन है, इस सवाल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने बयान दिया है. स्काई क्रिकेट पर बात करते हुए नासिर हुसैन ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है. नासिर हुसैन ने सीधे तौर पर भारत के अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर उन्हें वर्तमान क्रिकेट का सबसे धुआंधार बल्लेबाज करार दिया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की थी. जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया था. (Nasser Hussain on Abhishek Sharma)

अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में केवल 37 गेंद पर शतकीय पारी खेलकर धमाका किया था. अभिषेक भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे. ऐसे में नासिर हुसैन ने अभिषेक को लेकर बात की और कहा, "अभिषेक शर्मा टी-20 में कमाल के थे. क्या कमाल का बल्लेबाज है. टी-20 में धाकड़ बल्लेबाज, वहीं, वनडे में शुभमन गिल ने अपना क्लास दिखाया है. भारतीय क्रिकेट का भविष्य शानदार है."

इसके अलावा पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर भी बात की और कहा कि, "वर्तमान क्रिकेट में भारतीय टीम दुनिया की सबसे खतरनाक टीम में से एक हैं. जिस खिलाड़ी को टीम इलेवन में शामिल किया जाता है वह खिलाड़ी परफॉर्म करके दिखाता है. कोहली परफॉर्म नहीं कर रहे हैं लेकिन इससे टीम पर कोई प्रभाव पड़ नहीं रहा है. "

Advertisement

वहीं, नासिर हुसैन ने माना है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम कुछ समय से अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है. जिस तरह से इंग्लैंड व्हाइट बॉल क्रिकेट  में इयोन मॉर्गेन और ट्रेवर बेलिस के नेतृत्व में टीम परफॉर्म करती थी. वैसे, आज इंग्लैंड खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में परफॉर्मंस नहीं कर पा रहा है. अभी इंग्लैंड को आगे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं, जो टीम के लिए काफी अहम होने वाले हैं .

Advertisement

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "इंग्लैंड की टीम जब भी हारती है तो उनसे एक ही सवाल पूछा जाता है कि ज्यादा आक्रमक क्रिकेट खेलना हार का कारण है , लेकिन 50 ओवर में इंग्लैंड का यही खेल है. इयोन मॉर्गेन कहा करते थे कि 50 ओवर फॉर्मेट में आप ज्यादा समय नहीं ले सकते हैं. मैदान पर जाइए और धुआंधार अंदाज में रन बनाए. क्रिकेट अब बदल चुका है. फैन्स आक्रमक क्रिकेट पसंद करते हैं".

Advertisement

.नासिर हुसैन  ने आगे ये भी कहा कि, इंग्लैंड की टीम ज्यादा 50 ओवर क्रिकेट नहीं खेलती है घरेलू क्रिकेट में भी 50 ओवर वाले मैच नहीं होते हैं, ये भी एक कारण है कि इंग्लैंड 50 ओवर वाले फॉर्मेट में परफॉर्मेंस नहीं कर पा रही है, लेकिन अब इंग्लैंड मैनेजमेंट इसपर वर्क कर रही है. उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम वापसी करेगी. "बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से पीछे है. भारत और इंग्लैंड की बीच सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Kathua Encounter: 3 दिनों में दूसरी मुठभेड़, तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी