'उसमें माही भाई की झलक दिखती है..' यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'धोनी', सुरेश रैना ने बताया

Who is Next 'Dhoni' of world cricket: सुरेश रैना ने विश्व क्रिकेट के उस खिलाड़ी के बारे में चर्चा की है जिसे वो दूसरा धोनी मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suresh Raina on Who is Next 'Dhoni' of world cricket
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुरेश रैना ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी की क्षमता को धोनी और कपिल देव से तुलना करते हुए सराहा है
  • रैना का मानना है कि वनडे में रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला कप्तान हार्दिक पंड्या होना चाहिए
  • हार्दिक पंड्या ने आईपीएल और भारत के लिए कुल 19 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम ने अच्छे परिणाम हासिल किए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Suresh Raina  on Next 'Dhoni' of world cricket: सुरेश रैना ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे देखकर उन्हें धोनी और कपिल देव की याद आती है. शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए रैना ने उस खिलाड़ी के बारे में अपनी राय दी है. रैना ने हार्दिक पंड्या की तुलना महान कपिल देव और धोनी से की है. पॉडकास्ट पर हार्दिक को लेकर रैना ने कहा कि, "वनडे में रोहित के बाद भारत क अगला कप्तान हार्दिक को होना चाहिए. हार्दिक में एक कप्तान के तौर पर वही काबिलियत है जो कपिल देव और धोनी में थी. हार्दिक में मुझे माही भाई की झलक दिखती है." (Suresh Raina on Hardik Pandya)

Photo Credit: Shubhankar Mishra YT Video Screengrab

रैना ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, सुरेश रैना ने आगे कहा, "मेरी नजर में हार्दिक ऐसे कप्तान साबित होंगे जो खिलाड़ियों के कप्तान होंगे. वह खिलाड़ियों का कप्तान है.  मुझे उनमें माही भाई की झलक दिखती है.  वह मैदान पर जिस तरह से एनर्जी दिखाते हैं,  मुझे काफी पसंद है."

बतौर कप्तान हार्दिक का रिकॉर्ड शानदार रहा है, हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की  कप्तानी करते हैं. बतौर कप्तान हार्दिक ने 16 टी20  और 3 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, भारत ने हार्दिक की कप्तानी में 16 मैच में 10 टी-20 मैच जीते हैं और साथ ही तीन वनडे में भारत को जीत मिली है.  (Suresh Raina on MS Dhoni)

एशिया कप में दिखेगा हार्दिक पंड्या का जलवा

एशिया कप का आगाज 7 सितंबर से होने वाला है. एशिया कप में हार्दिक पंड्या पर नजर रहेगी. इस समय हार्दिक दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं. ऐसे में एशिया कप में हार्दिक पंड्या भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. भारतीय टीम एशिया कप में 9 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. वहीं, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi में शराब दुकान पर नकाबपोश बदमाशों का खौफनाक हमला, Salesman पर चाकू से हमले का CCTV VIDEO