WPL 2023 auction: जानें कौन है मल्लिका सागर? जो कराएंगी महिला क्रिकेटरों की नीलामी

WPL Auction Mallika Sagar auctioneer: महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है. ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाने वाली है. बता दें कि इस महिला ऑक्शन में ऑक्शनर की भूमिका मल्लिका सागर निभाने वाली है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
WPL 2023 auction: जानें कौन है मल्लिका सागर?

WPL Auction Mallika Sagar auctioneer: महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है. ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाने वाली है. बता दें कि इस महिला ऑक्शन में ऑक्शनर की भूमिका मल्लिका सागर निभाने वाली है. दरअसल, पहली बार महिला आईपीएल के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन नीलामी होने वाला है. ऐसे में फैन्स इस ऑक्शन का बेसर्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शनर की भूमिका ह्यूग एडमीड्स ने निभाई थी. वहीं, अब महिला प्रीमियर लीग में ऑक्शनर की भूमिका मल्लिका सागर (Mallika Sagar WPL Auctioneer) निभाने वाली हैं. 

कौन हैं मल्लिका सागर
बता दें कि मल्लिका सागर पहली बार महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन करेंगे. इससे पहले वो प्रो कबड्डी लीग में खिलाड़ियों का ऑक्शन कर चुकी है. मल्लिका सागर देश की फेमस आर्ट कलेक्टर हैं जो कई तरह के ऑक्शन करवा चुकी है. ऐसे में देखना होग कि उनका अंदाज ऑक्शन के दौरान कैसा रहता है. 

Advertisement

मल्लिका सागर हैं बेहद उत्साहित
मल्लिका सागर ने ऑक्शनर की भूमिका मिलने पर बताया कि, 'जब मुझे इसके बारे में कहा गया तो मैं काफी उत्साहित हो गई थी. हमारे देश में क्रिकेट एक बड़ा खेल हैं. और जब मेरे पास यह काम आया तो मैं हर हाल में इसे करना चाहती थी. खासकर यह महिलाओं के लिए हैं तो मैं इसे लेकर और भी ज्यादा खुश हूं. मल्लिका ने कहा कि उन्होंने इसके लिए काफी तैयारियां की है और खिलाड़ियों के बारे में समझने की हर संभव कोशिश की है. मल्लिका सागर ने कहा कि, क्रिकेट में भी अब हर जगह से लड़कियां आ रही है. मल्लिका ने कहा कि जब पहला आईपीएल शुरू हुआ था तो लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह था. मुझे उम्मीद है कि महिला आईपीएल भी काफी पॉपुलर होगा'. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Reserves: स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया के देशों में India कहां है? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article