कौन हैं ली फोर्टिस? जिनका गौतम गंभीर से पिच को लेकर हुआ विवाद

Who Is Lee Fortis? कौन हैं ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस? जिसका पिच को लेकर गौतम गंभीर के साथ विवाद हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन हैं ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस?
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ली फोर्टिस द ओवल के मुख्य ग्राउंड्समैन हैं और सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के मुख्यालय की पिच की देखभाल करते हैं.
  • ली फोर्टिस को पहली बार साल 2006 में सहायक मुख्य ग्राउंड्समैन बनाया गया था, फिर 2012 में मुख्य नियुक्ति मिली.
  • ली फोर्टिस ने साल 2023 में पिच रखरखाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्राप्त किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Who Is Lee Fortis? भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. मगर मैच के शुरू होने से पूर्व ही पिच को लेकर बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के हेड पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है. इन वीडियो और तस्वीरों के सामने आने के बाद हर कोई जानने को बेहद उत्सुक है कि आखिर ये ली फोर्टिस हैं कौन? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.

कौन हैं ली फोर्टिस?

ली फोर्टिस कोई और नहीं बल्कि द ओवल के मुख्य ग्राउंड्समैन हैं. ये क्रिकेट मैदान औपचारिक रूप से सरे काउंटी क्रिकेट क्लब का मुख्यालय और अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों का प्रमुख स्थल है. यहां फोर्टिस का काम पिच की देखभाल से लेकर उसके रखरखाव में शामिल हर चीज का ध्यान रखना हैं.

ली फोर्टिस कब बने द ओवल के मुख्य ग्राउंड्समैन?

ली फोर्टिस को सर्वप्रथम साल 2006 में सहायक मुख्य ग्राउंड्समैन के रूप में सरे प्रणाली में मौका मिला था. मगर उनके काम काज को देखते हुए साल 2012 में द ओवल का मुख्य ग्राउंड्समैन नियुक्त कर दिया गया. यही नहीं उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए साल 2023 में सम्मानित भी किया गया था. पिछले साल यानी कि साल 2024 में लगातार तीसरी बार उन्होंने सर्वश्रेष्ठ मल्टी-डे पिच का अवॉर्ड अपने नाम किया था.

चैंपियनशिप स्तरीय क्रिकेट के एक प्रमुख शख्स हैं ली फोर्टिस

आपको बता दें कि ली फोर्टिस महज एक ग्राउंड्सकीपर ही नहीं चैंपियनशिप स्तरीय क्रिकेट के प्रमुख शख्स भी हैं. उनका कार्य ये भी सुनिश्चित करन होता है कि पिच का व्यवहार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो. इसके अलावा मैच के परिणाम खेल शैली और खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी दायित्व उनके कंधों पर होता है. 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test: जसप्रीत बुमराह आखिर क्यों नहीं खेलेंगे ओवल टेस्ट? वजह आई सामने

Featured Video Of The Day
Gaza को Israel ने फिर बना दिया जहन्नुम! Hamas ने America पर लगाया 'साजिश' का आरोप | Top News
Topics mentioned in this article