Who Is Ashutosh Sharma: कोच से लड़ाई के बाद डिप्रेशन में चले गए थे दिल्ली कैपिटल्स के हीरो आशुतोष, फिर कुछ ऐसे बदली अपनी किस्मत

Who Is Ashutosh Sharma: आशुतोष ने धुआंधार अंदाज में 31 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. यह एक ऐसी पारी थी जिसे विश्व क्रिकेट हमेशा याद करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ashutosh Sharma, IPL 2025

Ashutosh Sharma: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG, 4th Match, Indian Premier League 2025) के आशुतोष ने धुआंधार अंदाज में 31 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. यह एक ऐसी पारी थी जिसे विश्व क्रिकेट हमेशा याद करेगा. आशुतोष की इस पारी ने दिल्ली कैपिट्ल के फैन्स का दिल जीत लिया. आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ ने पहले खेलते हबुए 209 रन का स्कोर बनाया था जिसके बाद दिल्ली ने आखिरी ओवर में एक विकेट से मैच जीत लिया. दिल्ली की जीत में आशुतोष हीरो बने और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. आशुतोष ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिखर धवन को भी दिया है. दिल्ली की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड आशुतोष शर्मा ने शिखर धवन को समर्पित किया.

कौन है आशुतोष शर्मा (Who is Ashutosh Sharma)

आशुतोष शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था. आशुतोष मध्य प्रदेश के घरेलू टीम की ओर से लिस्ट ए और टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं. आशुतोष ने 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. MPCA अकादमी में आने के बाद कोच अमय खुरासिया ने आशुतोष की मदद की और उनके मदद से वो आगे क्रिकेट खेलने लगे.  आशुतोष के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब वे रेलवे टीम में शामिल हुए, इस कदम ने उनके क्रिकेट करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रेलवे की टीम में शामिल होने के बाद उन्हें अपने कौशल को निखारने के लिए सही अनुभव और अवसर प्रदान हुआ. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें  मैच विजेता के रूप में पहचान दिलाई. उन्होंने अपने आक्रमक अंदाज से चयनकर्ता का दिल जीत लिया था.

कोच से मनमुटाव और डिप्रेशन

साल साल 2020 में मध्यप्रदेश टीम में कोच के तौर पर चंद्रकांत पंडित का आगमन हुआ जिसके बाद उनकी स्थिति बदलते चली गई.  युवा खिलाड़ी का मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ कथित तौर पर मनमुटाव हो गया था. आशुतोष ने इस बारे में बात की और कहा,  "मैं जिम जाता था और अपने होटल के कमरे में चला जाता था. मैं अवसाद में डूब रहा था और किसी ने मुझे नहीं बताया कि मेरी गलती क्या थी. मध्य प्रदेश में एक नया कोच शामिल हुआ था और उसे बहुत पसंद-नापसंद थी और एक ट्रायल मैच में 45 गेंदों में 90 रन बनाने के बावजूद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया, यह मेरे लिए अबतक का सबसे बड़ा दुख थी. 

Advertisement

रेलवे की ओर से नौकरी का प्रस्ताव मिलने के बाद डिप्रेशन से बाहर आए

आशुतोष ने आगे कहा,  "मैंने पिछले सीज़न में छह मुश्ताक अली खेलों में तीन अर्द्धशतक बनाए थे, फिर भी मुझे मैदान में जाने की अनुमति नहीं थी. मैं बहुत उदास रहने लगा था.  उस दौरान, रेलवे की ओर से नौकरी का प्रस्ताव उनके लिए मददगार साबित हुई और 2023 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान, इस बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ़ सिर्फ़ 11 गेंदों में 50 रन बनाकर सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक बनाने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की.  यही वह पारी थी जिसने उन्हें पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें आईपीएल 2024 से पहले नीलामी में पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.

Advertisement

युवराज सिंह का तोड़ चुके हैं रिकॉर्ड 

आशुतोष शर्मा मैच विनर बल्लेबाज है जिसका नजारा आईपीएल के मैच में देखने को मिल चुका है. बता दें कि आशुतोष ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक जमाकर युवराज सिंह का टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. युवराज सिंह ने टी-20 में 12 गेंद पर अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया था. उनकी इस पारी ने उन्हें आईपीएल का टिकट दिलाया था. 2024 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया. आईपीएल के पिछले सीजन में आशुतोष ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक छक्का भी लगाया था.

Advertisement

दिल्ली ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा

आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने आशुतोष को 3.80 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. डेथ ओवर्स में बड़े हिट्स लगाने में माहिर आशुतोष ने लखनऊ के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर दिल्ली को जीत दिला दी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mediclaim और Accident Compensation पर Bombay High Court के फैसले का आप पर क्या होगा असर? | Insurance