- एबी डिविलियर्स ने भविष्य के दो खिलाड़ियों को विश्व क्रिकेट का अगला Mr. 360 बताया है
- डिविलियर्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को आक्रमक बल्लेबाज बताते हुए उन्हें भविष्य का Mr. 360 करार दिया है.
- सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए डिविलियर्स ने उन्हें वर्तमान क्रिकेट का असली Mr. 360 माना है.
Who could be next Mr. 360: Mr. 360 नाम से विख्यात एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जो आने वाले समय में विश्व क्रिकेट का अगला Mr. 360 होगा. डिविलियर्स ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं. डिविलियर्स से जब पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि विश्व क्रिकेट का अगला Mr. 360 कौन होगा. इस सवाल पर डिविलियर्स ने रिएक्ट किया. डिविलियर्स ने दो नाम बताएं हैं जिसे वो विश्व क्रिकेट का अगला Mr. 360 मानते हैं.
डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के 'बेबी एबी' के नाम से विख्यात डेवाल्ड ब्रेविस को भविष्य का Mr. 360 का करार दिया. डिविलियर्स ने कहा कि, वो काफी आक्रमक बल्लेबाज है जो तेजी से रन बनाते हैं. उनका यही तरीका है. मेरे नजर में ब्रेविस Mr. 360 हो सकते हैं.
इसके अलावा डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव को भी विश्व क्रिकेट का दूसरा Mr. 360 करार दिया है. सूर्या को लेकर कहा कि, "मुझे उसकी बल्लेबाजी काफी पसंद है. मेरे नजर में सूर्या ही असली Mr. 360 हैं. इस वर्तमान क्रिकेट में".
वहीं, डिविलियर्स ने फ्यूचर स्टार को लेकर भी बात की और बताया कि वैभव सूर्यवंशी विश्व क्रिकेट के फ्यूचर स्टार हैं. वैभव को लेकर बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा कि, "वह जिस अंदाज में निडर होकर खेल रहा है वह कमाल का है. आजकल के युवा बिल्कुल अलग है. काफी निडर हैं और हर गेंद पर शॉट खेलने में माहिर हैं. आजकल के युवा में अलग खूब बहता है. वैभव में मुझे काफी संभावनाएं दिखती है".
इसके अलावा पूर्व दिग्गज ने सबसे मुश्किल गेंदबाज के तौर पर पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ का चुनाव किया है. डिविलियिर्स ने माना है कि उनके शुरुआती करियर में मोहम्मद आसिफ की गेंद का सामना करना उनके लिए काफी मुश्किल हुआ करता था.
दूसरी ओर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) अपने अंतिम मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियन की टीम ने पाकिस्तान चैंपियन को हराकर खिताब जीत लिया. (World Championship of Legends final: Pakistan vs South Africa) फाइनल में एबी डिविलियर्स ने 60 गेंद पर 120 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. एबी ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए. पाकिस्तान चैंपियन ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए थे जिसके बाद साउथ अफ्रीका चैंपियन ने 16.5 ओवर में 197 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
एबी डिविलियर्स की ऑल टाइम आईपीएल XI : (AB De Villiers' all time IPL XI)
रोहित, हेडन, कोहली, सूर्या, डिविलियर्स, हार्दिक, धोनी, बुमराह, चहल, मलिंगा और विटोरी