मलिंगा- बुमराह नहीं, यह खिलाड़ी है दुनिया का सबसे खतरनाक यॉर्कर गेंद फेंकने वाला गेंदबाज, ब्रेट ली ने बताया

Who are the Greatest Yorker bowler of All Time : पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee on Greatest Yorker bowler of All Time)  जो खुद एक.यॉर्कर स्पेशलिस्ट  गेंदबाज थे. उन्होंने...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Brett Lee Big Statement on Greatest Yorker bowler of All Time

Greatest Yorker bowler of All Time: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee on Greatest Yorker bowler of All Time)  जो खुद एक.यॉर्कर स्पेशलिस्ट  गेंदबाज थे. उन्होंने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो अबतक का सबसे खतरनाक यॉर्कर गेंदबाज मानते हैं. बता दें कि ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 310 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, वनडे में ली के नाम 380 विकेट दर्ज है. इसके अलावा ली ने 25 T20I मैच में 28 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. ब्रेट ली अपने करियर में तेज गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते रहे हैं. ली अपनी तेज गेंदबाजी के अलावा अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाज को बोल्ड करने में माहिर थे. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि अबतक दुनिया का सबसे खतरनाक यॉर्कर गेंदबाज ऑल टाइम कौन है तो उन्होंने अपना नाम नहीं लिया. 

 ब्रेट ली ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar is Greatest Yorker bowler of All Time)  को दुनिया का सबसे खतरनाक यॉर्कर गेंदबाज करार दिया. ली ने अख्तर को क्रिकेट जगत में अब तक का सबसे महान यॉर्कर गेंदबाज करार दिया है. बता दें कि शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं. उनके नाम तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2003 के विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अख्तर ने 161.3 kmph की स्पीड के साथ गेंद फेंककर दुनिया को चौंका दिया था. अख्तर के द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड आजतक नहीं टूटा है. 

शोएब तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी खतरनाक य़ॉर्कर के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई खतरनाक यॉर्कर गेंद फेंकी लेकिन सबसे ज्यादा प्रशंसा उन्हें साल 1999 में सचिन और द्रविड़ को बोल्ड करने के लिए मिली थी. साल 1999 कोलकाता टेस्ट में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को लगातार दो खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड कर अख्तर ने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. अख्तर खुद इन दो गेंदों को अपने करियर का सबसे बेस्ट गेंद मानते हैं. 

ये भी पढ़ें-  रिकी पोंटिंग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल

Featured Video Of The Day
NEWS REEL: Operation Sindoor के बाद दहशत में Pakistan, Army Headquarter करेगा शिफ्ट! | Indian Army