साल 2023 में कब, कहां और किसके साथ होगें टीम इंडिया के मैच, जानें पूरे साल का शेड्यूल

इस साल भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ 2023 की शुरुआत करेगी. जहां 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुंबई में खेला जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
जानें साल 2022 का पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली:

इस साल भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ 2023 की शुरुआत करेगी. जहां 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुंबई में खेला जाएगा. देखा जाए तो साल 2022 टीम इंडिया के लिए कुछ निराशा के साथ खत्म हुआ. इसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला हार के साथ हुई, जिसके बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी. इसके अलावा द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भारत का प्रदर्शन हमेशा की तरह मजबूत रहा. लेकिन साल के मेजर इवेंट्स एशिया कप और टी20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को चैंपियन इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद से ही कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की नितियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

खिलाड़ियों के चोटिल होने और आराम करने के कारण इस साल कई नए खिलाड़ियों ने डेब्यू भी किया. तीनों ही फॉर्मेट में टीम में कई डेब्यू और कई कप्तान देखे गए. और जैसे ही ये साल वर्ष समाप्त हुआ. हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए टी20ई में टीम की कप्तानी दी गई. जिसमें टीम के सभी शीर्ष 3 खिलाड़ी - केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम से गायब दिखे.

इसके अलावा भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में एक मजबूती के साथ 2022 का अंत किया क्योंकि बांग्लादेश को भारत ने टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से मात दी. 

Advertisement

अब जबकि भारतीय टीम नए साल में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है जिसमें डब्ल्यूटीसी फाइनल के साथ-साथ घरेलू वनडे विश्व कप भी शामिल है. इसके अलावा देखते हैं भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2023 का पूरा शेड्यूल 

Advertisement

जनवरी 2023: भारत बनाम श्रीलंका (घरेलू सीरीज़)

पहला टी20  (3 जनवरी) - मुंबई
दूसरा टी20 (5 जनवरी) - पुणे
तीसरा टी20 (7 जनवरी) - राजकोट

पहला वनडे (10 जनवरी) - गुवाहाटी
दूसरा वनडे (12 जनवरी) - कोलकाता
तीसरा वनडे (15 जनवरी) - तिरुवनंतपुरम

जनवरी/फरवरी 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड (घरेलू सीरीज़)

पहला वनडे (हैदराबाद) - 18 जनवरी
दूसरा वनडे (रायपुर) - 21 जनवरी
तीसरा वनडे (इंदौर) - 24 जनवरी
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (रांची) - 27 जनवरी
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (लखनऊ) - 29 जनवरी
तीसरा टी20 इंटरनेशनल (अहमदाबाद) - 1 फरवरी

Advertisement

फरवरी/मार्च 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू सीरीज़)

पहला टेस्ट (नागपुर) - 9-13 फरवरी
दूसरा टेस्ट (दिल्ली) - 17-21 फरवरी
तीसरा टेस्ट (धर्मशाला) - 1-5 मार्च
चौथा टेस्ट (अहमदाबाद) - 9-13 मार्च

Advertisement

पहला वनडे (मुंबई) - 17 मार्च
दूसरा वनडे (विशाखापत्तनम) - 19 मार्च
तीसरा वनडे (चेन्नई) - 22 मार्च

मार्च-मई 2023: आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.

जून 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

फिलहाल भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है. ऑस्ट्रेलिया पहले तो वहीं भारत प्वाइंटस टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

जुलाई/अगस्त 2023: वेस्टइंडीज बनाम भारत (वेस्टइंडीज़ दौरा)

सीरीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच होंगे. शेड्यूल की घोषणा होना अभी बाकी है.

सितंबर 2023: एशिया कप 2023 (पाकिस्तान)

पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी मिली है लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच असहमति के कारण वेन्यू में बदलाव हो सकता है.


अक्टूबर 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू सीरीज़)

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में विश्व कप की तैयारी के लिए तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी.

अक्टूबर/नवंबर 2023: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (भारत)

पहली बार ऐसा होगा जब भारत 2023 में ICC मेन्स क्रिकेट विश्व कप का एकमात्र मेजबान होगा. भारत ने 1983 और साल 2011 में विश्व कप जीती है और तीसरी बार विश्व कप जीतने का भारत का इरादा मज़बूत है.

नवंबर/दिसंबर 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (घरेलू सीरीज़)

ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टी-20 मैच खेलने के लिए साल में तीसरी बार भारत का दौरा करेगी.

दिसंबर 2023: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (द. अफ्रीका)

साल का अंत टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे के साथ करेगी.

ये भी पढ़ें : 

Rishabh Pant को प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट कर लाया जा सकता है दिल्ली : रिपोर्टस

ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अभिनेता अनिल कपूर व अनुपम खेर, लोगों से की ये खास अपील

दोस्त धवन ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया, तो विराट, सचिन सहित कई दिग्गजों ने की ऋषभ के तेज स्वास्थ्य लाभ की कामना

Featured Video Of The Day
Samarth: 'समर्थ दिव्यांगों को सशक्त बनाएगा': Union Minister Dr Mansukh Mandaviya