जब शाहीन शाह अफरीदी ने शाहिद अफरीदी को डाली गेंद, पूर्व कप्तान ने किया वो हाल, Video में देखें क्या हुआ

PSL में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) का नेतृत्व करने वाले शाहीन ने अपने रिहैबिलिटेशन के दिनों के बारे में बात की. उन्होंने (Shaheen Afridi) बताया कि एक समय पर वह क्रिकेट छोड़ने वाले थे, लेकिन अपने पुराने वीडियो देखकर उन्होंने खुद को प्रेरित रखा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) फाइनल के दौरान शाहीन को घुटने में चोट (Shaheen Afridi Injury) लगी थी. स्टार गेंदबाज को PSL-8 से पहले पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए नेट्स में पसीना बहाते देखा गया. हालांकि, ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शाहीन की धुनाई कर दी. ट्रेनिंग सेशन के दौरान बनाए गए वीडियो में पूर्व क्रिकेटर ने शाहीन अफरीदी को लंबा छक्का जड़ा. क्रिकेट पाकिस्तान ने इस कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया: "उम्र सिर्फ एक संख्या है #PakistanCricket #ShahidAfridi"

हाल ही में, PSL-8 में गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) का नेतृत्व करने वाले शाहीन ने अपने रिहैबिलिटेशन के दिनों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि एक समय पर वह क्रिकेट छोड़ने वाले थे, लेकिन अपने पुराने वीडियो देखकर उन्होंने खुद को प्रेरित रखा.

शाहीन अफरीदी ने यूट्यूब पर कहा, "ऐसे समय थे जब मैं हार मान लेना चाहता था. मैं केवल एक मांसपेशी पर काम कर रहा था और इसमें सुधार नहीं हो रहा था. अक्सर रिहैबिलिटेशन सत्रों के दौरान, मैं खुद से कहता था 'बहुत हो गया, मैं अब यह नहीं कर सकता'. लेकिन फिर मैं यूट्यूब पर अपनी गेंदबाजी देखता था और देखता था कि मैंने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे मुझे प्रेरणा मिली और मैंने खुद से कहा कि 'थोड़ा और जोर लगाओ'... चोट के कारण क्रिकेट से बाहर होना एक तेज गेंदबाज के लिए निराशाजनक है."

PSL का आठवां सीजन 13 फरवरी से शुरू होगा, जिसके पहले मैच में शाहीन के नेतृत्व वाली लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) मुल्तान सुल्तांस से भिड़ेंगे.

शाहीन ने पिछले सीजन में लाहौर कलंदर्स को उनका पहला PSL (Pakistan Super League)  खिताब दिलाया था. कप्तानी के साथ-साथ शाहीन ने गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Advertisement

Pics: "आप मेरे नए हीरो हो", किसी क्रिकेटर को नहीं बल्कि इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को महान सुनील गावस्कर ने कहा

Boxing: भारतीय मुक्केबाजों ने रचा इतिहास, अमेरिका को पछाड़ वर्ल्ड रैंकिंग में भारत को दिलाई टॉप 3 में एंट्री

Sania Mirza ने NDTV से कहा -"दूसरे देश की लड़कियां हमसे इंस्पायर हो रही है, ये गर्व की बात"

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Appeal To GenZ: राहुल गाधी के GEN-Z वाले संदेश पर मचा सियासी कलह!