"जब भी ऐसा होता है, तो पता चल जाता है कि यह मेरा दिन है", दोहरे शतकवीर पृथ्वी साव ने कहा

साव ने कहा कि अच्छी धूप निकल रही थी और यह उनकी बल्लेबाजी के लिए आदर्श हालात थे. उन्होंने कहा, ‘धूप निकल रही थी, यह भारत के मौसम जैसा ही दिन था. इसलिए यह अच्छा था. मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं सोच रहा था.’ 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नार्थम्पटन:

हाल में लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा दोहरा शतक जड़ने के बाद भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) ने माना कि वह इस समय राष्ट्रीय टीम में अपने भविष्य के बारे में नहीं सोच रहे हैं बल्कि वह सिर्फ काउंटी क्रिकेट में अपने खेल का लुत्फ लेना चाहते हैं. साb ने नॉर्थंप्टनशायर की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड के एकदिनी कप टूर्नामेंट में समरसेट के खिलाफ बुधवार को 153 गेंदों पर 244 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. 

पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेल रहे इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 28 चौके और 11 छक्के लगाए. यह लिस्ट ए में उनका दूसरा दोहरा शतक है. यह उनका इस प्रारूप में कुल नौवां शतक है. वह पिछले दो साल से भारतीय टीम की दौड़ से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अंतिम मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया और वह आगामी आयरलैंड श्रंखला और एशियाई खेलों के लिए दूसरे दर्जे की भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा नहीं हैं.

Advertisement

साव ने मैच के बाद कहा, ‘निश्चित रूप से यहां अनुभव हासिल करने के लिए खेल रहा हूं. मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं कि भारतीय चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन मैं यहां अच्छा समय बिताना चाहता हूं.' उन्होंने कहा, ‘नॉर्थम्पटनशर ने मुझे यह मौका दिया, वे मेरा ख्याल रख रहे हैं और मैं इसका आनंद ले रहा हूं.' साव ने कहा कि अच्छी धूप निकल रही थी और यह उनकी बल्लेबाजी के लिए आदर्श हालात थे. उन्होंने कहा, ‘धूप निकल रही थी, यह भारत के मौसम जैसा ही दिन था. इसलिए यह अच्छा था. मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं सोच रहा था.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आप जानते हो कि जब अंदरूनी किनारा भी मुझे आउट नहीं कर पाता तो मतलब है कि यह दिन मेरा है. आप कभी-कभार भाग्यशाली होते हो इसलिये यह मेरा दिन था. जब मैंने 150 रन बनाये तो मैंने सोचा कि गेंद की टाइमिंग काफी अच्छी थी और यह बड़ी पारी खेलने का दिन हो सकता है.' साव ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो 227 रन मेरे दिमाग में थे.  मैंने वाइटी (सैम वाइटमैन) से बात की तो मैंने उससे कहा कि 227 रन होंगे, जो मेरा सर्वोच्च स्कोर है.' उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा टीम प्रयास था। मैं हमेशा टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश करता हूं और मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो खुद से पहले टीम को रखता हूं.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Pakistan Team Asia Cup 2023 Squad: शान मसूद की हुई छुट्टी, तो टीम में 2 साल बाद हुई इस ऑलराउंडर की एंट्री, देखें पूरी टीम

* Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने मचाया तांडव, वनडे में दोहरा शतक जड़ विश्व कप के लिए ठोका दावा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों ने सैलानियों पर चलाई गोली, घायल हुआ कश्मीर | Ground Report