IND vs ENG: मां अभी भी आईसीयू में फिर भी इंग्लैंड जाएंगे गौतम गंभीर, जानें कब होंगे रवाना

Gautam Gambhir To Fly Back And Re-Join India Team: पिछले हफ्ते गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ा था जिसके कारण भारती कोच वापस भारत  लौट आए थे. लेकिन अब दैनिक जागरण रिपोर्ट के अनुसार गंभीर की मां की हालत स्थिर है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mother Still In ICU, But Gautam Gambhir To Fly Back And Re-Join India Team
फटाफट पढ़ें

गौतम गंभीर की मां की तबीयत खराब होने के बाद वह भारत लौट आए थे. लेकिन 16 जून को वह फिर इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी, जिसमें शुभमन गिल कप्तान और ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Gautam Gambhir : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है. उससे पहले कोच गौतम गंभीर की मां की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद कोच को वापस भारत आना पड़ा था. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सीरीज के आगाज से पहले तक गंभीर इंग्लैंड पहुंच पाएंगे. बता दें कि पिछले हफ्ते गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ा था जिसके कारण भारती कोच वापस भारत  लौट आए थे. लेकिन अब दैनिक जागरण रिपोर्ट के अनुसार गंभीर की मां की हालत स्थिर है, लेकिन वह अब भी आइसीयू में हैं. लेकिन इसके बाद भी गंभीर वापस इंग्लैंड रवाना होने वाले हैं. गंभीर 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाले हैं.

बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरने जा रही है। मेहमान टीम को इस बार रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों की कमी खलने जा रही है। शुभमन गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर होंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 20 जून से 4 अगस्त तक चलने वाली पांच मुकाबलों की इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है.

टीम इंडिया ने इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी. ये जीत राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आई थी. इस सीरीज के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (India Squad vs England): शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव

Featured Video Of The Day
Bihar Election:First Phase में Nitish के 16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर, जानिए 10 VIP Seats का हाल
Topics mentioned in this article