मोहाली में चार मार्च से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें एकदम तैयार हैं. पहला टेस्ट नव नियुक्त पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेला जाएगा, दूसरी ओर, विराट कोहली (Virat Kohli) 100वीं बार टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. टेस्ट सीरीज़ में प्रवेश करते ही भारतीय टीम के पास कुछ रिकॉर्ड्स हैं जिनके बारे में बात करनी जरूरी है. अब तक, भारत श्रीलंका के खिलाफ घर में 20 टेस्ट खेल चुका है, जिसमें 11 मौकों पर भारत विजय रहा है जबकि बाकि ने 9 मैच ड्रॉ रहे हैं.
आखिरी बार इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच 2 दिसंबर 2017 को दिल्ली के मैदान पर खेला गया था. जिसका नतीजा नहीं निकल पाया था वो मैच ड्रॉ रहा था. श्रीलंका की टीम ने भारत की धरती पर पहला मैच 1982 में चेन्नई में खेला था. वो मैच भी ड्रा रहा था. श्रीलंका के दुलिप मेंडिस उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. नौवीं बार लंका की टीम भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. श्रीलंका के लिए भारतीय धरती पर जीत हासिल करना अभी भी बाकी है .
IND vs SL : पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
पहला टेस्ट मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs SL : पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
पहला टेस्ट मैच शुक्रवार, 4 मार्च से खेला जाएगा.
IND vs SL : पहला टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?
पहला टेस्ट मैच 09:30 सुबह से शुरू होगा.
IND vs SL : पहला टेस्ट मैच कौन सा टीवी चैनल प्रसारित करेगा?
पहला टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
IND vs SL : पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम श्रीलंका, पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड