Rinku-Priya Wedding: रिंकू सिंह की सगाई और शादी प्रिया सरोज से कब और कहां होगी, सामने आई जानकारी

Rinku Singh's engagement and marriage Update: प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने रिंकू सिंह के साथ शादी को लेकर अपडेट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Update on Rinku Sing marriage with Priya Saroj

Rinku Singh's engagement and marriage details: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं . प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि उनके परिवार ने अलीगढ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है और दोनों पक्ष इसके लिये राजी हैं . उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सगाई या रोका नहीं हुआ है. तीन बार के सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिये हुई जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं .दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन विवाह के लिये परिजनों की रजामंदी जरूरी थी. दोनों परिवार इस शादी के लिये राजी हैं .''

उन्होंने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जायेगी. सगाई लखनऊ में होगी .रिंकू 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगी जिसके बाद वह आईपीएल भी खेलेंगे.

सूत्रों के अनुसार दोनों परिवार अलीगढ की ओजोन सिटी में रिंकू के घर पर मिले और शगुन तथा तोहफों के आदान प्रदान से रिश्ता पक्का किया. प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली है और लंबे समय से सपा से जुड़ी हैं.वह जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतीं.

Advertisement
 सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने पिता के लिये चुनाव प्रचार भी किया था । दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक प्रिया ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून में डिग्री ली .
Featured Video Of The Day
क्या Rahul Gandhi का Bihar के लिए Congress का प्लान RJD पर दबाव बनाने के लिए है? | Bihar Politics