टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया था. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत को पाकिस्तान की टीम मैच हरा पाने में सफल रही थी. भारत को मिली हार के बाद एक ऐसी घटना घटी थी जिसने फैन्स का दिल जीत लिया था. दरअसल पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat KOhli) पाकिस्तान के बाबर (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साथ बात करते दिखे थे और जीत की बधाई देते हुए नजर आए थे. सोशल मीडिया पर कोहली के साथ रिजवान और बाबर की वह तस्वीर खूब वायरल हुई थी. लोगों ने कोहली की खेल भावना की जमकर तारीफ की थी. अब जब पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलने वाली है, उससे पहले बाबर ने उस घटना को लेकर बात की है.
हाय रे किस्मत! गेंदबाज ने रसेल को बोल्ड भी कर दिया, लेकिन विकेट नहीं मिला, देखे Video
दरअसल सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए एक रिपोर्टर ने जब उनसे उस घटना को लेकर बात की तो बाबर ने रिएक्ट किया. बाबर ने कहा कि, जी जरूर बात हुई थी. अब सबके सामने थोड़े बताउंगा.
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. बाबर और रिजवान ने जमकर बल्लेबाजी की थी और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था. पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत को अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड से भी हार का सामना करना पड़ा था. दोनों मैचों में मिली हार के बाद भारत ने हालांकि बाद से सभी मैच जीते लेकिन सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.
Year Ender 2021: आकाश चोपड़ा ने चुनी इस साल की सबसे सशक्त टीम, यह प्लेइंग इलेवन सर्वगुण संपन्न
बता दें कि पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर हैं और सीरीज के सभी मैच कराची स्टेडियम में होंगे.
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
Rohit Sharma became captain of ODI as well, Indian team announced for Test series against South Africa