2 years ago

T20 WC 2022 : वेस्टइंडीज़ ने ज़िम्बाब्वे को क्वालिफाइंग राउंड के रोमांचक मुकाबले में 31 रन से हरा दिया है. 154 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम 18.2 ओवर में ही 122 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.  वींडीज़ टीम की ओर से अल्ज़ारी जोसेफ ने शानदार गेंदबाज़ी की और चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. जोसेफ को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. एक समय तो मैच में ज़िम्बाब्वे  ने पकड़ मज़बूत बना ली थी और लग रहा था कि टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी. लेकिन अल्ज़ारी जोसेफ की किफायती गेंदबाज़ी के चलते वेस्टइंडीज़ ने मैच को अपने नाम कर लिया. 

ज़िम्बाब्वे की तरफ से ल्यूक जोंगवे ने 22 गेंद में सबसे ज़्यादा 29 रन बनाए. वहीं ओपनर वेस्ले मधेवेरे ने भी पारी की शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और टीम के लिए 27 रन की पारी खेली. लेकिन वे इसे एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. 

वहीं इससे पहले टी20 विश्व कप के क्वालिफाइंग राउंड के इस मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए.वेस्टइंडीज़ की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज़्यादा 45 रन की पारी खेली. ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रज़ा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट झटके.क्वालिफाइंग राउंड के पहले मैच में वेस्टइंडीज़ को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं ज़िम्बाब्वे ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. ऐसे में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन कैरेबियाई टीम के लिए ये मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण था. 

स्कोरकार्ड

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (w/c), शमरह ब्रूक्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ, ओबेद मैककॉय

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): रेजिस चकबवा (w/c), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी
Oct 19, 2022 17:41 (IST)
अल्ज़ारी जोसेफ रहे मैच के हीरो
अल्ज़ारी जोसेफ ने मैच में चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया.
Oct 19, 2022 17:03 (IST)
वेस्टइंडीज़ ने रोमांचक मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया है
वेस्टइंडीज़ और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए क्वालिफाइंग राउंड के 8वें मैच में वेस्टइंडीज़ ने 31 रन से जीत दर्ज की है. आखिर के ओवर्स में मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था लेकिन अंत में बाज़ी वेस्टइंडीज़ ने ही मारी. 
Oct 19, 2022 16:39 (IST)
ज़िम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज़ मैच रोमांचक मोड़ पर
ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. जहां पर ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए आखिर के पांच ओवर में 52 रनों की दरकार है.
Oct 19, 2022 16:04 (IST)
64 के स्कोर पर ज़िम्बाब्वे की आधी टीम लौटी पैवेलियन
ज़िम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज़ के दिए 154 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवा दिए हैं. सिकंदर रज़ा 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
Oct 19, 2022 16:00 (IST)
ज़िम्बाब्वे ने गंवाए चार विकेट, वेस्टइंडीज़ मज़बूत स्थिति में
वेस्टइंडीज़ ने ज़िम्बाब्वे को शुरुआती चार झटके देकर मैच का रूख पलट दिया है.
Oct 19, 2022 15:30 (IST)
ज़िम्बाब्वे की पारी शुरू, ओपनर्स क्रीज़ पर
ज़िम्बाब्वे ने 154 रन के टारगेट का पीछा शुरू कर दिया है. टीम के ओपनर्स वेस्ले मधेवेरे और रेजिस चकबवा क्रीज़ पर हैं
Advertisement
Oct 19, 2022 15:12 (IST)
वेस्टइंडीज़ ने जीत के लिए ज़िम्बाब्वे को दिया 154 का टारगेट
वेस्टइंडीज़ ने ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 154 रन का टारगेट दिया है.  जॉनसन चार्ल्स ने बनाए सबसे ज़्यादा 45 रन
Oct 19, 2022 14:52 (IST)
15 ओवर तक वेस्टइंडीज़ को लगे 6 झटके, मंडराया हार का खतरा
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज़ पर मंडराया हार का खतरा, 15 ओवर की समाप्ति तक वेस्टइंडीज़ को लगे 6 झटके
Advertisement
Oct 19, 2022 14:38 (IST)
97 रन के स्कोर तक वेस्टइंडीज़ की आधी टीम पैवेलियन लौटी
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में वेस्टइंडीज़ के हालात काफी बुरे नज़र आ रहे हैं. 97 के स्कोर तक पहुंचते - पहुंचते टीम के 5 मेन बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके हैं.
Oct 19, 2022 14:27 (IST)
10 ओवर की समाप्ति तक वेस्टइंडीज़ का स्कोर 78\7 रन
वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए थे. 
Advertisement
Oct 19, 2022 13:59 (IST)
वेस्टइंडीज़ को 28 के स्कोर पर लगा पहला झटका
वेस्टइंडीज़ का पहला विकेट 28 के स्कोर पर गिरा. 5 ओवर की समाप्ति तक वेस्टइंडीज़ का स्कोर 38\1 हो गया है.
Oct 19, 2022 13:52 (IST)
वेस्टइंडीज़ का पहला विकेट गिरा
वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ काइले मेयर्स आउट, रिचर्ड नागारवा ने दिलाई पहली सफलता
Advertisement
Oct 19, 2022 13:35 (IST)
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (w/c), शमरह ब्रूक्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ, ओबेद मैककॉय 

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): रेजिस चकबवा (w/c), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी
Oct 19, 2022 13:26 (IST)
वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना का फैसला किया
वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना का फैसला किया.टी20 विश्व कप के क्वालिफाइंग राउंड में आज वेस्टइंडीज़ का अहम मुकाबला ज़िम्बाब्वे के साथ हो रहा है. इससे पहले क्वालिफाइंग राउंड के पहले मैच में वेस्टइंडीज़ को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन  कैरेबियाई टीम के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है. वेस्टइंडीज़ को जहां अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था वहीं ज़िम्बाब्वे ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है.
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में 3 सिलिंडर फटने से लगी भीषण आग | Delhi Elections: AAP की 40 स्टार प्रचारकों की List
Topics mentioned in this article