भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पंत की तूफ़ानी पारी का यहाँ पर हुआ अंत!! ओबेड मैक्कॉय के हाथ लगी पहली विकेट|

14.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ये है पंत का कमाल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को दूर से ही कवर्स की ओर शॉट लगा दिया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

14.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

14.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

14.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

14.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

14.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए|

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

13.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

13.4 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

13.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पंत के बल्ले से आती हुई पांचवीं बाउंड्री!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा समा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

13.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.2 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिल गया|

13.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई जड़ में गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|

12.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

12.4 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार प्रयास बाउंड्री रोकने का डीप फाइन लेग बाउंड्री की ओर फील्डर ने किया लेकिन बॉल को सीमा रेखा के पार जाने से नहीं रोक पाए!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर भागकर आए और अपने बाँए ओर डाईव लगकर गेंद को रोकना चाहा| बॉल हाथ में लगकर सीमा रेखा के बाहर चली गई| अम्पायर ने चेक करने के बाद चार रन का इशारा किया|

12.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

12.1 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन फील्डर तक एक टप्पा खाकर पहुँची!! विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेला| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के हाथ में गई| एक रन मिला|

11.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! संजू के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

11.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ पन्त ने खेला और एक रन हासिल कर लिया| कीपर थोमस की तरफ आई गेंद और जब वो उसे रोक रहे थे तो शायद बॉल जाकर उनके घुटने से टकराई| थोड़ा देर तक वो पिच पर ही बैठे रहे|

11.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ संजू ने खोला अपना खाता| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को एंगल बल्ले से खेलते हुए रन चुरा लिया|

11.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

संजू सैमसन अगले बल्लेबाज़ होंगे...

11.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! तीसरा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! अल्जारी जोसफ के हाथ लगी दूसरी विकेट| 47 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| दीपक हूडा 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्लेबाज़ की ओर आई| दीपक उसे डिफेंड करने गए लेकिन गति और उछाल से चकमा खा गए| बल्ले के स्टिकर के पास लगकर गेंद कवर की ओर हवा में गई| ऐसा लगा कि पिच से फंसकर बल्ले पर लगी थी गेंद| फील्डर वहां मौजूद ब्रैंडन किंग जिन्होंने अपने आगे की ओर डाईव लगकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ कुछ देर पिच को ही देखते रहे| 108/3 भारत|

11.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

11.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

10.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| एक रन मिल गया|

10.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

10.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|

10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद पर पंत ने फाइन लेग की ओर शॉट खेला| बल्ले के बीच में लगकर बॉल गई फाइन लेग बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|

10.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पंत ने आगे आकर हलके हाथों से मिड ऑन की ओर पुश किया और तेज़ी से दो रन ले लिया|

10.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल ले लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच कई शहरों के लिए Flights रद्द |Jammu |Leh | IndiGo |Spice Jet |Breaking