टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, T20I में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली बनी दूसरी टीम, टॉप 5 में इन देशों का जमावड़ा

India complete 1500 sixes in T20 Internationals: भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज का नाम आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैमसन के छक्के से टीम इंडिया ने रचा इतिहास

India complete 1500 sixes in T20 Internationals: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू हो गया है. वांडरर्स स्टेडियम में टॉस जीतकर ब्लू टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. शुरुआती ओवरों में कैप्टन सूर्यकुमार यादव का फैसला सही भी नजर आ रहा है. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. खासकर पिछली दो पारियों में शून्य पर आउट होने वाले 30 वर्षीय सैमसन कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आ रहे हैं. 

संजू सैमसन के छक्के से टीम इंडिया ने रचा इतिहास 

संजू सैमसन के पहले छक्के के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 1500 से अधिक छक्के लगाने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नाम आता है. जिन्होंने खबर लिखे जाने तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 1556 छक्के लगाए हैं.

वेस्टइंडीज के बाद 1501 छक्कों के साथ टीम इंडिया अब दूसरे स्थान पर काबिज है. तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नाम आता है. कीवी टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक 1296 छक्के लगाए हैं. इन तीनों देश के बाद चौथे एवं पांचवें स्थान पर 1211 और 1130 छक्कों के साथ क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम काबिज है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली दुनिया की टॉप 5 टीमें 

1556 छक्के - वेस्टइंडीज
1501 छक्के - भारत 
1296  छक्के - न्यूजीलैंड
1211 छक्के - ऑस्ट्रेलिया
1130 छक्के - इंग्लैंड

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली दूसरी टीम बनी भारत 

यही नहीं टी20 प्रारूप के एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली दूसरी टीम भी भारत बन गई है. पहले स्थान पर भी टीम इंडिया का ही नाम आता है. साल 2022 में भारत ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 289 छक्के लगाए थे. वहीं जारी साल में ब्लू टीम 216 छक्के लगा चुकी है. तीसरे और चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज का नाम आता है. कैरेबियन टीम ने साल 2021 में कुल 214 छक्के लगाए थे. वहीं जारी साल में वह 208 लगा चुकी है.

टी20 प्रारूप के एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टीमें 

289 छक्के - भारत - 2022
216 छक्के - भारत -2024 
214 छक्के - वेस्टइंडीज - 2021
208 छक्के - वेस्ट इंडीज - 2024

यह भी पढ़ें- स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में केवल 4 बार हुआ है यह कारनामा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Behind The Scenes....ऐसे शूट होता है 'Election Carnival' | City Centre
Topics mentioned in this article