''मैं शुभमन गिल का'', सावधान टीम इंडिया! दाएं हाथ के बल्लेबाजों पर आने वाला है संकट

Wellington Masakadza Big Statement: दूसरे टी20 मुकाबले से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा ने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Zimbabwe

Wellington Masakadza Big Statement: शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हराने में अहम भूमिका निभाने वाले जिम्बाब्वे के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा ने कहा है कि मेहमान टीम को अपने जोखिम पर मेजबान टीम को हल्के में लेना चाहिए और वे पांच मैचों की श्रृंखला जीतने के लिए घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. कई शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अनुभवहीन लेकिन जोश से भरी जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा.

हाल ही में टी20 विश्व कप में अलग खिलाड़ियों के साथ चैंपियन बने भारत से उम्मीद थी कि वह जिम्बाब्वे की चुनौती को ध्वस्त कर देगा. भारत ने मेजबान टीम को नौ विकेट पर 115 रन पर रोक दिया लेकिन जिम्बाब्वे ने पावरप्ले में भारत के चार विकेट 28 रन पर गिरा दिए और फिर 19.5 ओवर में मेहमान टीम को 102 रन पर ढेर करके जीत दर्ज की. यह 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की पहली हार थी. साथ ही यह आठ साल में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की पहली हार भी थी.

तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाने वाले मसाकाद्जा ने प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा कराए साक्षात्कार में ‘पीटीआई वीडियो' से कहा, ‘‘हम इस भारतीय टीम के खिलाफ जितना संभव हो सके अपनी परिस्थितियों का उतना फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. यह दूसरे दर्जे की भारतीय टीम है लेकिन इसमें कई अच्छे खिलाड़ी हैं. इसलिए हम इस श्रृंखला को लेकर उत्सुक हैं.''

Advertisement

शनिवार को आवेश खान को आउट करने वाले मसाकाद्जा ने कहा कि अब उनकी नजर कप्तान शुभमन गिल के विकेट पर है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं शुभमन गिल का बड़ा विकेट लेने और कुछ दाएं हाथ के बल्लेबाजों, (रियान) पराग और टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करूंगा.'' मसाकाद्जा ने कहा, ‘‘यह एक बहुत अच्छी चुनौती होगी. वे (रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर) बहुत अच्छे स्पिनर हैं. बिश्नोई ने हाल ही में आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और सुंदर ने भी. इसलिए एशियाई स्पिनरों का होना हमेशा एक बहुत बड़ी चुनौती होती है.''

Advertisement

हरारे में सर्दियों का मौसम है और बांए हाथ के स्पिनर मसाकाद्जा ने कहा कि परिस्थितियों से परिचित होने के कारण मेजबान टीम के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. जिंबाब्वे के लिए 90 टी20 खेलने वाला अनुभवी मसाकाद्जा ने कहा, ‘‘यहां सर्दी है और कई बार बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल होती है क्योंकि पिच धीमी होती है और थोड़ा टर्न भी होता है. सर्दियों के दौरान हरारे में सीम गेंदबाजी हमेशा बहुत बड़ी चुनौती होती है. इसलिए मुझे लगता है कि गेंद थोड़ी मूव करेगी और स्पिन भी करेगी.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह श्रृंखला जीतने से जिम्बाब्वे क्रिकेट को काफी फायदा होगा क्योंकि देश के क्रिकेट को कई वर्षों से गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. मसाकाद्जा ने कहा, ‘‘यह श्रृंखला हमारे लिए बहुत मायने रखती है. अगर हम श्रृंखला जीतने में कामयाब होते हैं तो यह हमारे भविष्य के लिए बहुत बड़ी बात होगी.'' मसाकद्जा भी अपने कप्तान सिकंदर रजा की तरह आईपीएल में खेलना चाहते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- हार मिलते ही युवा स्टार को याद आए विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा, जानें क्या कहा
 

Featured Video Of The Day
Human Trafficking: नौकरी का झांसा देकर झारखंड से कैसे मानव तस्करी को दिया जा रहा अंजाम?
Topics mentioned in this article