क्रिकेट के मैदान पर दिखा दुनिया का सबसे 'खराब' गेंदबाज, गेंदबाजी एक्शन देख उड़ जाएंगे होश- Video

Weird Bowling Action: क्रिकेट में गेंदबाज की गेंदबाजी एक्शन काफी अहम होती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज जिनकी गेंदबाजी एक्शन हमेशा सुर्खियों में बनी रही है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
क्रिकेट के मैदान पर दिखा सबसे खराब गेंदबाज

Weird Bowling Action: क्रिकेट में गेंदबाज की गेंदबाजी एक्शन काफी अहम होती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज जिनकी गेंदबाजी एक्शन हमेशा सुर्खियों में बनी रही है. चाहे वो लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी एक्शन हो या फिर भारत के जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी एक्शन, क्रिकेट प्रेमि इन गेंदबाजों की गेंदबाजी एक्शन को हमेशा कॉपी करना चाहते हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर आए दिन गेंदबाजों को अलग-अलग गेंदबाजी एक्शन के वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गेंदबाज की गेंदबाजी एक्शन ने हर किसी को चौंका दिया है. 

दरअसल सोशल मीडिया पर जॉर्ज मैकमेनेमी नामक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गेंदबाज बेहद ही हास्याप्रद अंदाज में गेंदबाजी एक्शन करते हुए नजर आ रहा हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज गेंदबाजी करते समय अपने पांव को ऐसे थिरकाता है जैसे डांस कर रहा हो. 

* विजय माल्या के साथ दिखे क्रिस गेल, तो फैन्स ने की दी Memes की बारिश, बने ऐसे Jokes
इंग्लैंड पहुंचते ही वसीम जाफर के साथ माइकल वॉन ने शुरू किया ट्विटर वॉर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा जवाब देकर लूटी महफिल
* डेविड वॉर्नर शतक से 1 रन से चूके, लेकिन बना गए अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

खुद मैकमेनेमी ने इस खास और अलग अंदाज वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'दोस्तों मैं मूर्ख हो सकता हूं, मैं दुनिया का सबसे खराब क्रिकेटर भी हो सकता हूं लेकिन इस खेल ने मेरी जान बचाई है, मेरे मानसिक स्वास्थ्य को समृद्ध किया है और मुझे एक बार फिर खुश रहने के लिए एक मंच दिया है और मेरी अविश्वसनीय माँ को स्वर्ग में गौरवान्वित करने का प्रयास किया है. क्रिकेट आई लव यू.'

Advertisement
Advertisement

मैकमेनेमी ने क्रिकेट के लिए अपना प्यार दिखाकर फैन्स का भी दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों ने इस गेंदबाज को जिंदादिली के नाम से संबोधित भी करना शुरु कर दिया है. 

बता दें कि इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें गेंदबाज लगान फिल्म के कैरेक्टर 'गोली' की गेंदबाजी एक्शन में गेंदबाजी करते हुए नजर आया था. फैन्स ने उस गेंदबाज की गेंदबाजी एक्शन की भी खूब तारीफ की थी. 

Featured Video Of The Day
Vehicle Scrapping in Delhi: 62 लाख गाड़ियों के जब्त करने के अभियान क्यों रुका, समझिए
Topics mentioned in this article