"हमारे पास खोजने के लिए बहुत कुछ..." मालदीव विवाद के बीच सचिन तेंदुलकर के पोस्ट ने मचाई खलबली

Sachin Tendulkar Stance on Maldives Row: सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो समुद्र तट पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि भारत को सुंदर समुद्र तटों और प्राचीन द्वीपों का आशीर्वाद प्राप्त है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sachin Tendulkar: मालदीव विवाद के बीच सचिन तेंदुलकर के पोस्ट ने मचाई खलबली

Sachin Tendulkar Stance on Maldives Row: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्ष्यद्वीप का दौरा किया था. पीएम मोदी की इस यात्रा के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप को मालदीव का वैकल्पिक पर्यटन स्थल कहना शुरू किया. इसके बाद से ही कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर विदेशी तटों पर जाने की बजाए भारत में मौजूद समुद्री तटों की ओर रूख करने की बात कही है. वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी इस अभियान को अपना समर्थन दिया है. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो समुद्र तट पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि भारत को सुंदर समुद्र तटों और प्राचीन द्वीपों का आशीर्वाद प्राप्त है. हमारे "अतिथि देवो भव" दर्शन के साथ, हमारे पास खोजने के लिए बहुत कुछ है.

सचिन तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,"सिंधुदुर्ग में मेरा 50वां जन्मदिन मनाए हुए 250 से अधिक दिन हो गए हैं. तटीय शहर हमें वह सब कुछ प्रदान करता था जो हम चाहते थे, और भी बहुत कुछ. अद्भुत आतिथ्य के साथ भव्य स्थान हमारे लिए यादों का खजाना छोड़ गए. भारत को सुंदर समुद्र तटों और प्राचीन द्वीपों का आशीर्वाद प्राप्त है. हमारे "अतिथि देवो भव" दर्शन के साथ, हमारे पास खोजने के लिए बहुत कुछ है, बहुत सारी यादें बनने की प्रतीक्षा कर रही हैं."

Advertisement
Advertisement

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप की यात्रा की थी. इस यात्रा के बाद पीएम मोदी ने अपने लक्ष्यद्वीप दौरे के अनुभव को एक्स पर साझा किया था. पीएम ने लिखा था,"जो लोग रोमांचकारी अनुभव लेना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी सूची में जरूर होना चाहिए." पीएम मोदी का ये पोस्ट काफी वायरल हुआ था और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लक्षद्वीप को मालदीव का वैकल्पिक पर्यटन स्थल कहा.

Advertisement

हालांकि, पीएम मोदी की लक्षद्वीप द्वीपसमूह की यात्रा के कुछ दिनों बाद मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद ने एक्स पर लिखा,"मालदीव के पर्यटन को निशाना बनाने के लिए मैं भारत के पर्यटन को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन भारत को हमारे बीच पर्यटन से कड़ी टक्कर मिलेगी. हमारा रिजॉर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ही इनके पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा है." बता दें, सचिन तेंदुलकर का यह ट्वीट, मालदीव सरकार के नेताओं की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद आई है.

Advertisement

मोहम्मद मुइज्जू के मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही भारत-मालदीव के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. मुइज्जू ने नवंबर 2023 में राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला है. अपनी चुनावी वादों में उन्होंने कहा था कि वह मालदीव की "भारत पहले" नीति को बदल देंगे.

यह भी पढ़ें: "रोहित ने कहा कि किसी को बात नहीं करनी चाहिए..." केपटाउन की पिच को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: "मैं नाम नहीं लेना चाहता कैमरे पर..." प्रवीण कुमार ने लगाया 'सीनियर' पर बदनाम करने का आरोप, मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
Top National Headlines May 22: PM Modi Rajasthan Visit | Bikaner Stations | UP News | Badaun
Topics mentioned in this article