"हमारे दिमाग में 8-10 खिलाड़ी..." रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप की टीम को लेकर दिया दो टूक बयान

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत में कहा कि 15 सदस्यीय टीम अभी तक तय नहीं हुई है क्योंकि टीम प्रबंधन अभी भी 8-10 खिलाड़ियों पर विचार कर रहा है जो रेस में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप की संभावित टीम को लेकर दिया दो टूक बयान

Rohit Sharma On T20 World Cup Squad: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से साल भर से अधिक समय बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी की थी. हालांकि, उनकी यह वापसी काफी खराब रही, क्योंकि रोहित शर्मा सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. लेकिन इसके बाद सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की और उन्होंने रिकॉर्ड शतक जड़ा. रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिंकू सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 190 रन जोड़े और 22 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. भारतीय टीम इन दोनों की पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाने में सफल हुई. भारतीय टीम रोहित और रिंकू की पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाने में सफल हुई. वहीं इस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा से विश्व कप टीम संयोजन और इस मामले पर उनकी तथा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मानसिकता के बारे में सवाल पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने दो टूक कहा कि वह जानते हैं कि हर किसी को खुश रखना संभव नहीं है.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत में कहा कि 15 सदस्यीय टीम अभी तक तय नहीं हुई है क्योंकि टीम प्रबंधन अभी भी 8-10 खिलाड़ियों पर विचार कर रहा है जो रेस में हैं. रोहित शर्मा ने कहा,"हमने 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप नहीं दिया है, लेकिन हमारे दिमाग में 8-10 खिलाड़ी हैं. इसलिए हम परिस्थितियों के अनुसार अपना संयोजन बनाएंगे. वेस्टइंडीज में परिस्थितियां धीमी हैं, इसलिए हमें अपनी टीम उसी हिसाब से तय करनी होगी. जहां तक ​​राहुल द्रविड़ और मेरा सवाल है, हमने स्पष्टता बनाए रखने की कोशिश की है. हम उन्हें यह बताने की कोशिश करते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें क्यों चुना गया या नहीं चुना गया."

रोहित शर्मा ने इसके आगे कहा कि तीसरे टी20 मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ी पूछेंगे कि वे क्यों नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनके लिए सभी को संतुष्ट और खुश रखना असंभव है क्योंकि केवल 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. रोहित शर्मा ने कहा,"आप सभी को खुश नहीं कर सकते, यही मैंने कप्तान के रूप में अपने समय में सीखा है. आप 15 खिलाड़ियों पर खुश रख सकते हैं. फिर भी, केवल 11 खुश हैं. चार खिलाड़ी जो बेंच पर बैठे हैं वो भी सवाल पूछेंगे कि आखिर वो क्यों नहीं खेल रहे हैं. मैंने यह सीखा है कि आप सभी को खुश नहीं रख सकते और आपका ध्यान टीम के लक्ष्य पर होना चाहिए."

Advertisement

बता दें, भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज 3-0 से अपने नाम की है. इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज थी. टी20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों के चयन में आईपीएल के प्रदर्शन की अहम भूमिका होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: "हम सुपरओवर में..." अफगानिस्तान के कप्तान ने दूसरे सुपर ओवर में हारने के बाद कही ये बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: रोमांचक मुकाबला टाई, सुपर ओवर... फिर सुपर ओवर... भारत ने ऐसे अफगानिस्तान को दी मात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: 'हर आतंकवादी को...' Asaduddin Owaisi पर ये क्या बोल गए BJP नेता Karawal Nagar
Topics mentioned in this article