जाहिर कि इस गुस्से को समझा जा सकता है, साफ है कि यह गुस्सा बहुत कुछ कहता है, लेकिन राष्ट्रीय चयन समिति और भारतीय टीम प्रबंधन के ज़हन में क्या चल रहा है, यह सिर्फ वही समझते हैं. कारण साफ है कि कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका में आतिशी शतक जड़ने वाले और और अब इंग्लैंड लॉयन्स (England Lions vs India A) के खिलाफ शनिवार को खत्म हुए दो दिनी मैच में 96 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद मीडिया भी असमंजस में है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की अनदेखी आखिर क्यों हो रही है. लेकिन पिछले करीब दो सीजन से बल्ले से आग उगल रहे सरफराज खान (Sarfarz Khan) एक के बाद एक बेहतरीन पारियां खेलकर सेलेक्टरों की जवाबदेही को और ज्यादा बढ़ाते जा रहे हैं. शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए घोषित हुई भारतीय टीम के ऐलान के बाद से ही फैंस का बड़ा वर्ग खासा नाराज था. मगर अब सरफराज की एक और बेहतरीन पारी के बाद उनका गुस्सा मानो सातवें आसमान पर चला गया है. और यह सोशल मीडिया पर कमेंटों से साफ देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
फैंस जवाब मांग रहे हैं
ऐसे फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है
सभी के मन में यही सवाल चल रहा है
बहुत प्रशंसकों ने अपनी भावनाओं का इजहार ऐसे किया है
इस नाराजगी को सेलेक्टरों को समझना होगा