Sarfaraz Khan: 'यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आता कि...', सरफराज ने खेली एक और बेहतरीन पारी, तो सोशल मीडिया पर दिखा गुस्सा

ENG vs IND Test Match: पिछले करीब दो सीजन से बल्ले से आग उगल रहे सरफराज खान (Sarfarz Khan) एक के बाद एक बेहतरीन पारियां खेलकर सेलेक्टरों की जवाबदेही को और ज्यादा बढ़ाते जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
India vs England Test 2024: सरफराज खान दिखा रहे हैं कि वह बिल्कुल भी हार मानने वाले नहीं हैं
नई दिल्ली:

जाहिर कि इस गुस्से को समझा जा सकता है, साफ है कि यह गुस्सा बहुत कुछ कहता है, लेकिन राष्ट्रीय चयन समिति और भारतीय टीम प्रबंधन के ज़हन में क्या चल रहा है, यह सिर्फ वही समझते हैं. कारण साफ है कि कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका में आतिशी शतक जड़ने वाले और और अब इंग्लैंड लॉयन्स (England Lions vs India A) के खिलाफ शनिवार को खत्म हुए दो दिनी मैच में  96 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद मीडिया भी असमंजस में है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की अनदेखी आखिर क्यों हो रही है. लेकिन पिछले करीब दो सीजन से बल्ले से आग उगल रहे सरफराज खान (Sarfarz Khan) एक के बाद एक बेहतरीन पारियां खेलकर सेलेक्टरों की जवाबदेही को और ज्यादा बढ़ाते जा रहे हैं. शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए घोषित हुई भारतीय टीम के ऐलान के बाद से ही फैंस का बड़ा वर्ग खासा नाराज था. मगर अब सरफराज की एक और बेहतरीन पारी के बाद उनका गुस्सा मानो सातवें आसमान पर चला गया है. और यह सोशल मीडिया पर कमेंटों से साफ देखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने गए सरफराज, अब किया यह धमाका, बैटिंग की यूएसपी जान लें

फैंस जवाब मांग रहे हैं 

Advertisement

ऐसे फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है

Advertisement

सभी के मन में यही सवाल चल रहा है

Advertisement

बहुत प्रशंसकों ने अपनी भावनाओं का इजहार ऐसे किया है

इस नाराजगी को सेलेक्टरों को समझना होगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India
Topics mentioned in this article