"हमें आपकी बहुत कमी खल रही...", सफाए के बाद फैंस चाह रहे इन दो बिसरा दिए गए सितारों की वापसी

हाल ही में हुए 3-0 से सफाए के बाद टीम इंडिया की आलोचना का सिलसिला जारी है. और यह जल्द ही बंद भी होने नहीं जा रहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma: कहा जा सकता है कि अब भारतीय कप्तान रोहित करियर समाप्ति की ओर चल पड़े हैं
नई दिल्ली:

चंद दिन पहले ही मेहमान न्यूजीलैंड के हाथों हुए 0-3 से सफाए रूपी बम विस्फोट के बाद इसकी उपजी चिंगारियों अभी तक भारतीयों को बुरी तरह झुलसा रही हैं. वास्तव में, यह हमेशा ही झुलसाएंगी. जब-जब यह सीरीज याद आएगी, तो करोड़ों भारतीयों के स्वाद को बिगाड़ कर ही जाएंगी. गुस्सा और आलोचना का दौर अभी भी जारी है. ऊपर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज सिर पर खड़ी है. WTC Final के टिकट के लिए 4-0 से तो सीरीज जीतनी ही होगी, तो इसके अलावा कुछ अगर-मगर के पेंच भी अटके हुए. आप समझ सकते हैं कि तस्वीर क्या हो सकती है! उधर, रोहित और विराट जैसे सितारों पर गुस्सा लगातार फूट रहा है, तो फैंस के एक वर्ग ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को फिर से टीम में वापस लाने की मांग कर दी है, जिनसे बीसीसीआई (BCCI) किनारा कर चुका है. सोशल मीडिया ने जोर-शोर से मांग कर रहा है कि जब भारतीय दिग्गज स्पिनरों के सामने बुरी तरह जूझ रहे हैं, तो चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को फिर से टीम में शामिल किए जाने की जरुरत है. दोनों की रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया धरती पर बहुत ही शानदार रहा है.

बात एकदम सही है, जैसी इन दोनों की काबिलियत रही है. और जैसे हाल टीम इंडिया के फिलहाल हैं, यह मांग एकदम जायज तो है

आप देखिए कि यह प्रशंसक आंकडे़ खोद कर निकाल लाया है. और यह काफी कुछ और बता रहा है

यह तो दस्तूर ही रहा है कि गाज कमजोर पर ही गिरती है

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: योगी Vs अखिलेश, 'लालटेन' पर जुबानी क्लेश! | Yogi vs Akhilesh | NDA | RJD