इंग्लैंड के धांसू ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने रिटायरमेंट से पहले कुछ ऐसी बातें कह दी हैं जिसके बाद शायद क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट को लेकर एक बड़ी चर्चा शुरू होने जा रही है. बेन स्टोक्स ने क्रिकेट चलाने वाले प्रशासकों को कहा है कि वे खिलाड़ियों को कार (We are not cars) समझना बंद करें.
आप को बता दें कि ऑलराउंडर ने सोमवार को वनडे क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था और कहा था कि अब वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबले खेलेंगे. उन्होंने कहा कि आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है कि लगातार खेलना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है.
बेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए कहा कि अगर सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट की बात करें तो जुलाई में 17 दिन वे क्रिकेट खेल चुके हैं और अभी उन्होंने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. पिछले कुछ महीनों से बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है. "हम कार नहीं हैं कि आप हमारें अंदर ईंधन भर लें और जहां कहें वहां खेलने चले जाएंगे. हमारे पास एक टेस्ट श्रृंखला थी और फिर उसी समय एक वनडे सीरीज भी खेलनी थी ये काफी मुर्खतापूर्ण था.