विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, हार के बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का टूटा दिल, Video

Zimbabwe vs West Indies: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने शनिवार को यहां वनडे विश्व कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में वेस्टइंडीज (West Indies) को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जिम्बाब्वे ने मारी बाजी

Zimbabwe vs West Indies: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने शनिवार को यहां वनडे विश्व कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में वेस्टइंडीज (West Indies) को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. वेस्टइंडीज को हराकर जिम्बाब्वे की टीम ने सुपरसिक्स में क्वालीफाई कर लिया है. दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का जिम्बाब्वे के खिलाफ यह हार उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. हरारे में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की थी और 49.5 ओवर में 268 रन बनाए थे. जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 233 रन ही बना सकी. इस तरह से जिम्बाब्वे यह मैच 35 रन से जीतने में सफल रहा. 

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रजा ने 58 गेंद पर 68 रन की पारी खेली थी तो वहीं, गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके थे. वेस्टइंडीज के लिए आखिरी विकेट के तौर पर अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) आउट हुए. अल्जारी जोसेफ जैसे ही आउट हुए काफी निराश हो गए और वहीं जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने जीत के बाद कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, आउट होने के बाद जोसेफ निराश हो कर जमीन पर बैठ गए थे. ऐसे में जिम्बाब्वे के तेंदाई चतारा और सिकंदर रजा उनके पास गए और उनका हौसला बढ़ाया, आईसीसी ने भी जिम्बाब्वे खिलाड़ियों के इस जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

Advertisement

वैसे, वेस्टइंडीज की टीम को इस मैच में हार का सामना जरूर करना पड़ा है लेकिन यह टीम पहले ही सुपरसिक्स में प्रवेश करने में सफल रही है लेकिन जिम्बाब्वे के लिए वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को हराना बड़ी बात है. मैच की बात करें तो सिकंदर के अलावा रायन बर्ल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 268 रन तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के बड़े से बड़े बल्लेबाज इस मैच में कमाल नहीं कर पाए. यही कारण था कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हार के बाद खुद के इमोशनल को कंट्रोल नहीं कर पाए थे.

Advertisement

दूसरी ओर जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने जीत के बाद जिस अंदाज में जश्न मनया वह देखना लायक थी. 2 बार की विश्व चैंपियन को हराना यकीनन जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए बड़ी बात है.  

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, हार के बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का टूटा दिल, Video
* ZIM vs WI: रजा इतिहास रचने की कगार पर, जिंबाब्वे के सबसे बड़े "सिकंदर" बनने को तैयार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update: महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे से कुछ पल पहले का वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article