"उनके साथ बैटिंग कर रहा था तो .." जायसवाल ने बताया कैसे बनाया डेब्यू टेस्ट में शतक, Rohit Sharma को दिया श्रेय

Yashasvi Jaiswal on Rohit Sharma, यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के शतक और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है.

Advertisement
Read Time: 10 mins

Yashasvi Jaiswal ने अपना पहला टेस्ट शतक पहले ही टेस्ट में ठोककर इतिहास रच दिया है. जायसवाल भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज बने हैं. बता दें कि अपने शतकीय पारी को लेकर जायसवाल ने बात की और इसका श्रेय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिया. जायसवाल ने बताया कि मैच से पहले रोहित भाई ने उनसे बात की थी और काफी सारा आत्मविश्वास दिया था. 

जायसवाल ने कहा कि, "जब मैं उनके साथ बैटिंग कर रहा था तो उन्होंने मुझे क्रीज पर जमकर खेलने के लिए कहा और साथ ही कहा कि, हम जगह पर स्कोर कर सकते हैं. जब मैं बैटिंग कर रहा था तो उन्होंने मुझसे कहा और बताया कि इस विकेट पर किस तरह से  बैटिंह की जा सकती है. उन्होंने मुझे बल्लेबाजी के दौरान काफी मोटिवेट किया."

शतकवीर जायसवाल ने ये भी कहा कि, "मैच से पहले भी रोहित भाई ने मुझसे बात की थी और मुझपर पूरा विश्वास दिखाया था. मैं भी दिमागी तौर पर खुद को मोटिवेट कर रहा था. मैं भी रन बनाना चाहता था. मैं खुदको इस मैच के लिए तैयार किया. मैंने यहां बल्लेबाजी करते हुए काफी कुछ सीखा है. "

जायसवाल के अलावा रोहित ने भी अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया और साथ ही इंटरनेशनल करियर में 44वां शतक ठोका, ऐसा कर रोहित ने स्टीव वॉ के शतक की बराबरी कर ली है. स्टीव वॉ ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 44 शतक लगाए थे. रोहित ने टेस्ट में अपने 3500 रन भी पूरा करने में सफलता पाई है. 

मैच की बात की जाए तो  दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद भारत ने 312 रन बना लिए हैं और 162 रनों की लीड भी ले ली है. इससे पहले वेस्टइंडीज  टीम मात्र 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

Featured Video Of The Day
हाथरस सत्संग हादसा : पुलिस ने घेरा बाबा भोले का आश्रम, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ़्तारी