India vs Bangladesh T20 World Cup: भारत से टी-20 वर्ल्ड कप का करीबी मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि उन्हें छोटे प्रारूप में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है जिसके कारण उन्हें हार मिली. इससे पहले बेंगलुरु में 2016 के -20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश की टीम जीत के करीब पहुंचने पर हार गई थी. बांग्लादेश की टीम आज बारिश के आने तक अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन आखिर में उसे डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बारिश के बाद जब मैच शुरू होने वाला था तो शाकिब अंपायर से कुछ बात करते हुए नजर आए थे. ऐसे में शाकिब से एक पत्रकार से उस बारे में बात की और उनसे यह जानना चाहा कि 'वो अंपायर को किस बात के लिए मना रहे थे. क्या आप चाहते थे कि मैच फिर से शुरू न हो.'
दरअसल, जब बारिश के कारण मैच रूका था तो बांग्लादेश की टीम भारत से डकबर्थ लुईस नियम के तहत 17 रन आगे थे. ऐसे में यदि मैच नहीं होता तो बांग्लादेश मैच जीत सकती थी. ऐसे में प्रेस क्रांफ्रेंस के दौरान पत्रकार ने शाकिब से मजाक-मजाक ने यह सवाल किया, जिसपर शाकिब ने रिएक्ट भी किया. यहां जानिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई-
पत्रकार: "क्या आपने सचमुच कोशिश की कि बारिश के बाद खेल न हो पाए?
शाकिब: "क्या हमारे पास कोई विकल्प है?"
पत्रकार: "नहीं, यही कारण है, क्या आपने उन्हें समझाने की कोशिश की?"
शाकिब: "किसको?"
पत्रकार: "अंपायर और रोहित शर्मा..."
शाकिब: "क्या मुझमें अंपायर को समझाने की क्षमता है?"
पत्रकार: "अच्छा। तब आप बांग्लादेश की नदियों पर चर्चा कर रहे थे?"
शाकिब:....कुछ नहीं बोले..
पत्रकार: "क्या आपने बांग्लादेश में नदियों के बारे में कुछ चर्चा की या कुछ और? आप क्या बात कर रहे थे?? क्या आप हमें कृपया समझा सकते हैं?"
शाकिब: "ठीक है अब आप सही सवाल पूछ रहे हैं, अंपायर ने दोनों कप्तानों को बुलाया और हमें लक्ष्य के बारे में बताया, कितने ओवर शेष हैं, नियम क्या कहता है.'
पत्रकार: "बस इतना ही, और आप सभी ने इसे स्वीकार किया?"
शाकिब: "हाँ"
पत्रकार: धन्यवाद"
शाकिब ने संवाददाताओं से ये भी कहा कि 'हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए हम नहीं जानते कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है. हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए.'
ये भी पढ़े-
ICC T20 वर्ल्ड कप : हो न सका नागिन डांस, मगर हो गई बल्ले-बल्ले