w,w,w,w,w...आईपीएल में हुए निलंबित, अब लोकल लीग में दिग्वेश राठी ने कर दिया धमाका, वीडियो हुआ वायरल

Digvesh Rathi: इस साल आईपीएल में दिग्वेश ने विवादों के साथ प्रदर्शन के लिए भी सुर्खियां बटोरी थीं. और अब वह एक बार फिर से चर्चा में हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Digvesh Rathi: दिग्वेश ने आईपीएल में खासी सुर्खियां बटोरी थीं.
नयी दिल्ली:

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में करोड़ों फैंस ने विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाने का बहुत ही स्पेशल अंदाज देखा. अंदाज भी ऐसा, जो लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के लेग स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) के लिए एक मैच के निलंबन के साथ ही मैच फीस में 50 प्रतिशत कटौती भी लेकर आया. इससे पहले इसी जश्न के कारण राठी दो बार फटकार भी झेल चुके थे, लेकिन जब उन्होंने तीसरी बार आचार संहिता का उल्लंघन किया, तो यह उन्हें बड़ी सजा दे गया. हालांकि, इसकी फैंस ने खासी आलोचना की, यह चर्चा का भी विषय बना.

बहरहाल, दिग्वेश राठी एक बार फिर से चर्चा में हैं. राठी ने इस बार स्टाइल से नहीं, बल्कि गेंदों से लोकल लीग में कोहराम मचाते हुए लगातार 5 गेंदों पर इतने ही विकेट चटका डाले. राठी ने मैच में कुल मिलाकर सात विकेट चटकाए. इसमें उनका पांच गेंदों पर लगातार विकेट चटकाने का कारनामा भी शामिल है. उनकी टीम LSG ने अपने आधिकारिक हेंडल और टीम ऑनर संजीव गोयनका ने दिग्वेश की इस उपलब्धि का वीडियो पोस्ट किया है. टीम के हेंडल ने लिखा, 'दिग्वेश राठी, 5 स्टार'. हालांकि, दोनों ने ही मैच में यह जिक्र नहीं किया कि यह कौन सी लीग है.

वहीं, टीम के ऑनर डा. संजीव गोयनका ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह उस टैलेंट की एक झलक है, जिसने दिग्वेश को लखनऊ टीम का स्टार बना दिया.'

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Uttar Pradesh में सबसे ज्यादा Encounter इस शहर में | X-Ray Report
Topics mentioned in this article