गांगुली के दावे पर विराट कोहली की दो टूक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोले कई राज, देखें Video

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा खुलासा कर दिया है. खासकर गांगुली को लेकर उन्होंने जो कहा है वह यकीनन चौंकाने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

गांगुली के दावे पर विराट कोहली की दो टूक

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गांगुली के दावे पर विराट कोहली का चौंकाने वाला खुलासा
  • बीसीसीआई की ओर से किसी तरह की कोई बात नहीं हुई थी
  • वनडे की कप्तानी जाने पर भी कोहली ने किया खुलासा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा खुलासा कर दिया है. खासकर गांगुली को लेकर उन्होंने जो कहा है वह यकीनन चौंकाने वाला है. दरअसल जब विराट कोहली से वनडे की कप्तानी ली गई थी तो बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया था कि कोहली से हमने टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था, हमने उसे इसपर फिर से सोचने को लेकर अनुरोध किया था, लेकिन कोहली इसके लिए राजी नहीं हो पाए थे. अब विराट ने इसपर अपनी राय दी है और कहा है कि, उनसे कभी भी किसी तरह का अनुरोध बीसीसीआई की ओर से टी-20 की कप्तानी को लेकर नहीं की गई थी. जब मैंने टी-20 की कप्तानी छोड़ी तब मैंने सबसे पहले इस फैसले से बीसीसीआई को अवगत कराया था. मेरे फैसले पर बीसीसीआई ने अच्छी तरह से लिया था. 

विराट कोहली ने रोहित के साथ अनबन की खबरों को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया यह जवाब

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बताया कि, 'मैंने कारण बताया कि मैं टी20 कप्तानी क्यों छोड़ना चाहता था और मेरे विचार को बहुत अच्छी तरह से लिया गया था. कोई झिझक नहीं थी और एक बार के लिए भी मुझसे नहीं कहा गया था कि 'आपको टी 20 कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए'.

भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा कि मैं काफी समय से टी-20 की कप्तानी को छोड़ने का मन बना लिया था. बीसीसीआई को इसके बारे में पता था. मैंने बीसीसीआई से सीधा संपर्क साधा था और मेरी बात इसको लेकर बिल्कुल साफ थी. 

गांगुली ने T20 की कप्तानी रोहित को दिए जाने पर क्या कहा था

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा था कि यह पहले से तय था कि कोहली टेस्ट में कप्तानी करते रहेंगे और रोहित छोटे फॉर्मेट में कप्तानी बनाए जाएंगे. बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष मैंने कोहली से इसके बारे में  बात भी की थी. 

इसके बाद कोहली का बयान-  "जो कुछ भी कहा गया था जो फैसले के बारे में हुआ वह गलत था." टेस्ट सीरीज़ के लिए 8 तारीख को चयन बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था और जब से मैंने टी 20 कप्तानी पर अपने फैसले की घोषणा की थी, तब से मुझसे कोई पूर्व कम्युनिकेशन मेरे साथ किसी ने नहीं की थी. कोहली ने कहा, "कॉल खत्म करने से पहले, मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं वनडे का कप्तान नहीं रहूंगा. जिसका मैंने जवाब दिया 'ठीक है'

कॉल खत्म होने से चंद सेकेंड पहले बताया गया कि अब मैं वनडे कप्तान नहीं हूं- विराट कोहली ने खोले कई बड़े राज

Advertisement

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को लेकर क्या बोले विराट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि, रोहित (Rohit Sharma) एक शानदार कप्तान हैं और मेरा भरपूर सपोर्ट उनके साथ रहेगा. बतौर कोच द्रविड़ (Rahul Dravid) एक बेहतरीन कोच हैं और वो काफी बैलेंस हैं. राहुल भाई एक बेहतरीन टीम मैन हैं और वो सबको साथ लेकर चलते हैं. मैं अपने तरफ से वही योगदान देता रहूंगा जो मैं पहले भी देता आया हूं. मुझे उम्मीद है कि रोहित एक बेहतरीन कप्तान साबित होंगे. 

Advertisement