Video : विराट कोहली और ईशान किशन ने ईडन गार्डन में जमकर लगाए ठुमके, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

विराट कोहली डांस करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. फिर चाहे वो मैदान के अंदर हो या मैदान के बाहर, साथ ही फैंस भी उनके इस अंदाज़ को काफी पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विराट कोहली और ईशान किशन ने ईडन गार्डन्स में जमकर लगाए ठुमके
नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका (IND vs SL 2nd ODI) के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसी मैच के बाद का एक वीडियो समने आया है, जिसमें विराट कोहली और ईशान किशन (Virat Kohli Ishan Kishan Dance) जमकर ठुमके लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली वैसे भी डांस करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. फिर चाहे वो मैदान हो या मैदान के बाहर, कुछ इसी तरह की वीडियोज़ पहले भी आती रही हैं. जिनका मज़ा फैंस उठाते रहते हैं. हालांकि दोनों खिलाड़ियों के अंदाज़ से वीडियो में खुशी इस बात की भी झलक रही है कि भारत ने मैच और सीरीज़ दोनों पर ही कब्ज़ा कर लिया था. तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

यहां देंखें वीडियो:  

मैच की हाईलाइट्स

1. भारत ने गुरुवार को कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे (IND vs SL) में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने 43.2 ओवर में 216 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. जिसमें केएल राहुल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रन बनाए. वहीं श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट लिए. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे. 

2. भारतीय गेंदबाजों ने 39.4 ओवर में श्रीलंकाई टीम को ऑल आउट कर किया था. नुवानिडू फर्नांडो ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली. जबकि भारत के लिए मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए. यादव ने कुसल मेंडिस, दासुन शनाका और चरिथ असलंका को आउट किया. सिराज ने अविष्का फर्नांडो, दुनिथ वेलालेज और लाहिरू कुमारा का शिकार किया. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. 

3. इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा कर लिया है. पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया था. 

ये भी पढ़ें: 

"गेंदबाज़ों से भीख क्यों मांगूं...", पूर्व टीममेट ने राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक अनसुनी घटना का किया खुलासा

"विराट, तुम्हें धोनी का सम्मान.....", जब कोहली चाहते थे एमएस की कप्तानी, तब रवि शास्त्री ने कहा था कुछ ऐसा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India की प्रेरक यात्रा: भुवन रिभु के साथ , चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया कैंपेन
Topics mentioned in this article