"तेरे को ख़त्म करना है, रुकना है..", विनिंग छक्का लगाने से पहले हार्दिक ने तिलक वर्मा को दी थी नसीहत, Video

Hardik Pandya Stump mike video viral: दूसरे टी-20 में तिलक 51 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं, पहले टी-20 में वर्मा जी ने 39 रन की पारी खेली थी. खैर, भारत ने तीसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में पहली जीत हासिल कर ली है. बता दें कि भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद पर 83 रन की पारी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
हार्दिक पंड्या ने मैच खत्म करने से पहले तिलक वर्मा को दी थी नसीहत

Hardik Pandya Stump mike video viral: तीसरे टी-20 मैच को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  ने विनिंग छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी. बता दें कि भारत को विनिंग छक्का लगाने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik) को फैन्स सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. दरअसल, हार्दिक के साथ क्रीज पर तिलक वर्मा  Tilak Varma) भी मौजूद थे. वर्मा क्रीज पर 49 रन बनाकर नाबाद थे. हार्दिक के छक्का मारने के तिलक अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए जिसके कारण ही फैन्स सोशल मीडिया पर हार्दिक को सेल्फिश क्रिकेटर तक कहने लगे हैं. 

WI vs IND: हार्दिक पंड्या ने 'सेल्फिश' बनकर तिलक वर्मा को नहीं बनाने दिया अर्धशतक, फैन्स का माथा ठनका

वहीं, मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक मैच को फिनिश करने के पहले तिलक वर्मा को नसीहत देते हुए सुने जा सकते हैं. स्टंप माइक पर हार्दिक के द्वारा कही बात रिकॉर्ड हो गई है. दरअसल, जब तिलक वर्मा 44 रन पर खेल रहे होते हैं तो हार्दिक उनसे कहते हैं.."तेरे को ख़त्म करना है, रुकना है.. गेंदो का फर्क पड़ता है..", हार्दिक द्वारा कही गई यह बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई है. अब जब से यह वीडियो सोशल मिडिया पर सामने आई है तब से फैन्स और भी हार्दिक से खफा हो गए हैं. बता दें कि तिलक के पास लगातार दूसरा अर्धशतक जमाने का मौका था. 

दूसरे टी-20 में तिलक 51 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं, पहले टी-20 में वर्मा जी ने 39 रन की पारी खेली थी. खैर, भारत ने तीसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में पहली जीत हासिल कर ली है. बता दें कि भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद पर 83 रन की पारी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया है. सूर्या को उनके तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा  गया. सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच अमेरिका के लॉडरहिल में खेले जायेंगे.

मैच में भारत के लिए कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल ( 24 रन पर एक विकेट) और मुकेश कुमार (19 रन पर एक विकेट) विकेट लेने में सफल रहें. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल पहले ओवर में ही एक रन बनाकर मैकोय का शिकार बन गये. सूर्यकुमार ने क्रीज पर कदम रखते ही चौके से खाता खोला और फिर छक्का जड़ दिया. उन्होंने दूसरे और चौथे ओवर में अकील हुसैन के खिलाफ चौके लगाये. अगले ओवर में जोसेफ ने शुभमन गिल की 11 गेंद में छह रन की पारी को खत्म किया. लेकिन इसके बाद सूर्या और तिलक वर्मा ने जमकर बल्लेबाजी की और टीम को जीत के दरवाजे तक ले गए.

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बताई जीत की बड़ी वजह, "हम कोई समझौता नहीं...", सूर्या और तिलक की जमकर की तारीफ
* WI vs IND 3rd T20: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा, "हमने टीम मीटिंग में..."

Featured Video Of The Day
Samastipur में Karpuri Thakur के परिवार से PM Modi ने की मुलाकात | Bihar Elections 2025