कार में डेंट के लिए सबके सामने अपने छोटे भाई पर भड़क गए रोहित शर्मा, जानिए कौन है हिट मैन के भाई विशाल

Who is Rohit Sharma Brother Vishal Sharma: सात मई को टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने वाले रोहित ने कहा ,‘‘ जो आज हो रहा है, वह मैने कभी सोचा भी नहीं था. आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma viral video

Who is Rohit Sharma Brother Vishal Sharma: वानखेड़े स्टेडियम पर अपने नाम के स्टैंड के उद्घाटन के बाद भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि भारत की जर्सी में अब इस मैदान पर एक दिवसीय क्रिकेट खेलने का अनुभव खास होगा. मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम पर रोहित, भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया. सात मई को टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने वाले रोहित ने कहा ,‘‘ जो आज हो रहा है, वह मैने कभी सोचा भी नहीं था. आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं . इस खास मौके पर रोहित शर्मा का पूरा परिवार मौजूद था. वहीं, इस इमोशनल मौके पर पहली बार रोहित शर्मा के भाई विशाल भी नजर आए. यह पहली बार था जब किसी ने रोहित शर्मा के भाई को देखा था. बता दें कि रोहित के भाई विशाल लाइमलाइट से हमेशा दूर रहते हैं. 

कौन है रोहित शर्मा का भाई
रोहित शर्मा के भाई का नाम विशाल है. जो  तड़क-भड़क और मीडिया से दूर रहते हैं. विशाल, अपने भाई रोहित की एकेडमी की देखरेख करते हैं और रोहित का जो भी विजनेस है उसकी देखरेख करते हैं. विशाल पेशे से एक बिजनेस डेवलपमेंट हैं. रोहित की एक क्रिकेट एकेडमी है जिसका कामकाज  विशाल ही देखते हैं. 

कार में डेंट के लिए सबके सामने अपने छोटे भाई पर भड़क गए रोहित शर्मा, 
वहीं, वानखेड़े स्टेडियम पर अपने नाम के स्टैंड के उद्घाटन के बाद  रोहित का एक वीडियो भी सामने आया जब वो अपने छोटे भाई को मजाकिया अंदाज में डांटते दिखे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Munna Bajrangi: Bus Conductor कैसे बना UP का Don? | Inter State Gangster | NDTV India
Topics mentioned in this article