ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 29 गेंद पर ठोका शतक, तोड़ दिया डिविलियर्स का रिकॉर्ड, Video

Jake Fraser-McGurk: साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk)ने एक ऐसा कमाल किया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एबी डिविलयर्स का रिकॉर्ड टूटा

Jake Fraser-McGurk: साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk)ने एक ऐसा कमाल किया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल, साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक ने एबी डी विलियर्स (AB De Villiers)के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जेक फ्रेजर-मैक्गर्क लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. (Fastest One Day Century).ऐसा कर उन्होंने डिविलियर्स को पछाड़ दिया है. दरअसल, एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में तस्मानिया के खिलाफ मार्श कप में खेले गए मैच में फ्रेजर-मैक्गर्क ने केवल 29 गेंदों में शतक जमाया जो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम था. डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक लगाने में सफलता पाई थी.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 25 गेंद में जड़ा शतक, 23 छ्क्का, 400 के स्ट्राइक से रन बनाकर मचाया गदर, Video

Advertisement

दरअसल, डिविलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच के दौरान केवल 31 गेंद पर शतक लगाया था जो इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया सबसे तेज शतक है. बता दें कि वनडे में बनाए गए रन के स्कोर को भी लिस्ट ए क्रिकेट में ही जोड़ा जाता है. ऐसे में जेक फ्रेजर ने केवल 29 गेंद पर शतक लगाकर डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हालांकि उन्होंने यह कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में तो नहीं किया लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में ऐसा धमाका कर यकीनन विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. बता दें कि जेक की उम्र केवल 21 साल है और इतनी कम उम्र में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर क्रिकेट फैन्स को दिवाना बना दिया है. 

Advertisement
Advertisement

वैसे, वनडे इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड अभी भी डिविलियर्स के पास है, लेकिन 30-50 ओवर के सफेद गेंद वाले क्रिकेट फॉर्मेट में, जिसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तर के खेल शामिल हो, अब यह रिकॉर्ड जेक के नाम दर्ज हो गया है.  

Advertisement

 दरअसल, यह मैच 8 अक्टूबर को खेला गया था,  मैच की बात करें तो तस्मानिया ने कप्तान जॉर्डन सिल्क (85 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 116), कालेब ज्वेल (52 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 90) और मैकलिस्टर राइट (31 में 51) की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 435/9 रन बनाए. जिसके बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी शुरू की तो जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया.

जेक ने केवल 18 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा कर दिया था लेकिन इसके बाद  सिर्फ 11 गेंद पर दूसरा पचासा पूरा करके शतक पूरा किया. यानी कुल 29 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया. मैच में जेक ने 38 गेंद पर 125 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 13 छक्के लगाए.  हालांकि साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम 398 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. तस्मानिया यह मैच 37 रन से जीतने में सफल हो गया. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Latest News: क्यों छात्रों के पीछे पड़े Donald Trump? | America | NDTV Duniya