ENG VS NZ: अंग्रेज भी कम नहीं, इंग्लिश दर्शकों के बीच खूब चले लात-घूंसे, मैच के दौरान एक दूसरे से भिड़े- Video

हेडिंग्ले टेस्ट मैच (Headingley, Leeds) में इंग्लैंड ने कमाल का खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. तीसरे टेस्ट में (England vs New Zealand, 3rd Test) जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में कीवी टीम का 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया, पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड ने शानदार परफॉर्मेंस कर शानदार जीत हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अंग्रेज दर्शक भी आपस में भिड़ बैठे

हेडिंग्ले टेस्ट मैच (Headingley, Leeds) में इंग्लैंड ने कमाल का खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. तीसरे टेस्ट में (England vs New Zealand, 3rd Test) जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में कीवी टीम का 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया, पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड ने शानदार परफॉर्मेंस कर शानदार जीत हासिल की. बता दें कि एक तरफ जहां इंग्लैंड के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

दरअसल भारतीय दर्शकों को मैच के दौरान अपने साथी दर्शक से भिड़ते हुए हमने कई बार देखा है लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लिश दर्शक अपने ही लोगों से लडते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायल हो रहा है. वीडियो में इंग्लिश दर्शक आपस में लात घूसे से लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हुए इस वीडियो पर फैन्स लगाकर रिएक्ट कर रहे हैं. 

* "केमार रोच ने टेस्ट में रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूटा
* 'बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video
* ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर जॉनी बेयरस्टो ने कमाल का खेल दिखाया और केवल 44 गेंद पर 71 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. बेयरस्टो ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाने में सफल रहे. इतना ही नहीं बेयरस्टो के अलावा जो रूट ने 125 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाकर कीवी गेंदबाजों की उम्मीद पर पानी फेर दिया. इंग्लैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. 

Advertisement

दरअसल न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जीत के लिए 296 रनों का टारगेट दिया था. पांचवें दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जीत की उम्मीद के साथ बल्लेबाजी शुरू की, हालांकि ओली पोप का विकेट जल्दी ही गिर गया था. लेकिन इसके बाद जब बेयरस्टो क्रीज पर आए फिर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हेडिंग्ले में तूफान ला दिया. 

Advertisement

बेयरस्टो ने अपनी पारी के दौरान 30 गेंद पर अर्धशतक जमाया तो टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इंग्लैंड के इयान बॉथम ने साल 1981 में 28 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कारनामा किया था जो टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा जमाया गया सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है. वैसे, टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम हैं. मिस्बाह ने 21 गेंद पर पचासा जमाने का रिकॉर्ड कर रखा है. 

टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक :
28 गेंदें - इयान बॉथम बनाम भारत, दिल्ली (1981)
30 गेंदें - जॉनी बेयरस्टो बनाम न्यूजीलैंड, लीड्स (2022)*
32 गेंदें - इयान बॉथम बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल (1986)

Featured Video Of The Day
DRDO Surya Weapon: लेजर हथियारों की दुनिया में भारत का बजेगा डंका, आ रहा है 'सूर्या'
Topics mentioned in this article