हैरतअंगेज फील्डिंग ! 41 साल के एबी डिविलियर्स ने आखिरी गेंद पर किया 'चमत्कार', देखकर यकीन नहीं होगा

AB de Villiers' fielding masterclass Video: आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीन रन की दरकार थी. मैच को टाई करने के लिए दो रन चाहिए थे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने कुछ ऐसा किया जिसे देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AB de Villiers' fielding masterclass Video in WCL
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में दो शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया है
  • सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एबी की फील्डिंग ने टीम को एक रन से जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचाया
  • अंतिम ओवर में डेनियन क्रिस्टियन का शॉट मिड विकेट की ओर गया, जहां एबी ने गेंद पकड़कर थ्रो किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

AB De Villiers' Flying Stop : 41 साल के एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने क्रिकेट के मैदान पर आज भी उतने ही फिट हैं जितने इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान हुआ करते थे. इस समय एबी वर्ल्ड चैंपियंनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने बल्ले से करिश्मा किया है और दो शतक लगाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा एबी ने अपनी फील्डिंग से भी दुनिया को चौंका कर रख दिया है.  अब सेमीफाइनल में  ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मैच में एबी ने अपनी फील्डिंग से एक ऐसा चमत्कार किया है जिसे देख फैन्स हैरान हैं. एबी की फील्डिंग के कारण ही साउथ अफ्रीका चैंपियन की टीम मैच को एक रन से जीतने में सफल रही और WCL के फाइनल में पहुंचने में सफल रही. (AB de Villiers' fielding masterclass Video)

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीन रन की दरकार थी. मैच को टाई करने के लिए दो रन चाहिए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बैटर डेनियन क्रिस्टियन ने शॉट खेला, गेंद मिड विकेट की ओर गई. डिविलियर्स ने गेंद को पक़ड़ा और बॉलर की ओर थ्रो फेंक दी. गेंदबाज पार्नेल ने बिना समय गंवाए गेंद पकड़ कर स्टंप दे मारा.  

ऑस्ट्रेलिया एक रन से पीछे रह गया और साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचने में सफल रहा. क्रिस्टियन 49 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन मैच को जीता नहीं पाए. एबी डिविलियर्स ने आखिरी गेंद पर अपनी चमत्कारिक फील्डिंग से विश्व क्रिकेट को हिला कर रख दिया. 

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के साथ फाइनल 2 अगस्त को 

साउथ अफ्रीका 2 अगस्त को फाइनल में पाकिस्तान से खेलेगा. भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद पाकिस्तान फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर गया, और मेन इन ग्रीन को वॉकओवर दे दिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: Seemanchal में 9.88% मतदाता हटे, NDA के गढ़ में सबसे अधिक कटौती | Bihar Election
Topics mentioned in this article