कोहली द्वारा हारिस रऊफ की गेंदों पर मारे गए दो छक्के का स्लो मोशन Video, लूट रहा महफिल, देखें

T20 World Cup Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली (Virat Kohli) ने हारिस रऊफ के खिलाफ 2 छक्के लगाए थे जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया था. भारत की जीत में कोहली की पारी काफी यादगार रही थी. कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोहली द्वारा लगाए गए छक्के का स्लो मोशनल वीडियो लूट रहा महफिल

T20 World Cup Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली (Virat Kohli) ने हारिस रऊफ के खिलाफ 2 छक्के लगाए थे जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया था. भारत की जीत में कोहली की पारी काफी यादगार रही थी. कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए थे. बता दें कि कोहली की पारी ने फैन्स का दिल जीता था तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली द्वारा लगाए गए 2 छक्के ने महफिल लूट ली थी. कपिल देव ने कोहली के उन 2 छक्कों की तुलना धोनी द्वारा 2011 विश्व कप में लगाए गए छक्के से की थी. कपिल ने कहा कि, जिस तरह से हम धोनी के उस छक्के को लगातार देखते हैं उसी तरह हम इस छक्के को भी हजारों बार देखेंगे.' वहीं, कोहली के उस छक्के का स्लो मोशन वीडियो सामने आया है जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 

देखें Video

रोहित शर्मा ने की थी कोहली की तारीफ
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान पर जीत के बाद रविवार को यहां विराट कोहली की 82 रन (नाबाद) की पारी को इस प्रारूप में देश के लिए खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया। कोहली लंबे समय तक लय में नहीं थे लेकिन ब्रेक से वापसी के बाद एशिया कप से उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे है.

भारतीय कप्तान को कभी भी कोहली की बल्लेबाजी पर संदेह नहीं था.  रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हाँ, मुझे लगता है कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी है. हम जिस तरह की परिस्थितियों में थे उससे निकल कर जीत दर्ज करने से मुझे  लगता है कि यह कोहली ही नहीं बल्कि भारत के लिए खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों (टी20) में से एक होनी चाहिये. अब भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में खेलने वाली है. उम्मीद है कि यह मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रहेगी.

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar New CM | 150 VIP, 3 लाख लोग, CM शपथ की तैयारी हिला देगी! | Nitish Kumar | Bihar
Topics mentioned in this article