कोहली से बल्लेबाजी टिप्स लेते नजर आए जायसवाल, प्रैक्टिस के दौरान लूटी महफिल, ICC बोला, 'यशस्वी का पहला लुक..' Video

Yashasvi Jaiswal Viral kohli: इंग्लैंड से विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोहली युवा बल्लेबाज को बल्लेबाजी टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने यह वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
Read Time: 23 mins

Yashasvi Jaiswal Viral kohli: WTC का फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेला जाएगा. इसके लिए सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अभ्यास सत्र का एक वीडियो आईसीसी (ICC) ने शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल, जो वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है उसमें युवा यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वीडियो में जायसवाल गेंदबाज अश्विन और दिग्गज विराट कोहली से बल्लेबाजी टिप्स लेते हुए नजर आ रहे हैं. खासकर जिस अंदाज में विराट कोहली, युवा जायसवाल को बल्लेबाजी की सलाह दे रहे हैं, उसने फैन्स का दिल जीत लिया. अब फैन्स को भरोसा है कि किंग की सलाह से यह युवा बैटर आगे जाकर दुनिया पर राज करेगा. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'जायसवाल का इंग्लैंड में पहला लुक..'

श्रीसंत ने चुनी IPL 2023 की 'टीम ऑफ टूर्नामेंट', दो खिलाड़ियों को लेकर हुए कंफ्यूज

बता दें कि आईपीएल में जायसवाल में इस सीजन कमाल का खेल दिखाया और 14 मैच में 625 रन बनानें में सफल रहे. इस सीजन इस बल्लेबाज ने एक शतक भी जड़ दिया था. सबसे खास बात ये रही कि जायसवाल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसने कई दिग्गज क्रिकेटरों को चौंका दिया. 

Advertisement

गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री भी जायसवाल की बल्लेबाजी की तारीफ करते नजर आए. आईपीएल में शानदार तकनीक के साथ बैटिंग कर जायसवाल ने अपनी जगह WTC के फाइनल में बना ली. जायसवाल को सूर्यकुमार यादव के साथ टीम इंडिया की टीम में स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (wk), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk)

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव 

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: कश्मीर के 100 साल के Gandhi Chinar की कहानी पता है?